बहुत कठिन होता है सेवा का डगर- मंत्री अमरजीत भगत

अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय).. लक्ष्य कॉलेज ऑफ नर्सिंग के वार्षिक उत्सव एवं शपथ ग्रहण समारोह में पधारे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमरजीत भगत मंत्री खाद्य एवं सांस्कृतिक विभाग ने माँ सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि आदिवासी क्षेत्र में नर्सिंग कॉलेज का संचालन करना एक बड़ी उपलब्धि है।इसके लिये लक्ष्य कॉलेज ऑफ नर्सिंग के संचालक अरुण गुप्ता की सराहना करते हुये उन्होंने कहा कि वाकई यह एक साहसिक और दूरदृष्टा निर्णय है।इस कॉलेज के संचालन से स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने वाले क्षेत्रीय बच्चे लाभान्वित होंगे और आगे जाकर संस्था और अपने परिवार का नाम रोशन करेंगे।उन्होंने कहा कि नर्सिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद जब कोई नर्स बनता है तो उसकी जीवनशैली ही बदल जाती है।नर्स का मूलभाव सेवा होता है जिसे निश्वार्थ रूप से निभाते हुये वो लोगो को जीवनदान देती है।

img 20210319 wa01008508454148690935346

उन्होंने संस्था में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को भविष्य की शुभकामनाएं देते हुये कहा कि जिस सोच के साथ आप सभी नर्स की पढ़ाई कर रही है पूरा होने के बाद उस पर अमल करते हुये निश्वार्थ सेवाभाव का ऐसा मिशाल कायम करें ताकि यह संस्था और आपका परिवार आप पर गौरवान्वित महसूस कर सके।कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि जनपद उपाध्यक्ष शैलेष सिंह ने संबोधित कर कहा कि यह संस्था क्षेत्र के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है इससे स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में युवाओं को जाने का अवसर प्राप्त होगा।उन्होंने कहा कि आज का समय बेहतर कार्य करने वालों का है अतः आप सभी अपने लक्ष्य की प्राप्ति हेतु बेहतर से बेहतर करे ताकि जब कभी चयन होने की बारी आये तो सबसे पहले आपका चयन हो।कार्यक्रम को आचार्य अमर बाजपेयी संस्था के संचालक अरुण गुप्ता विशाल दीक्षित आदि ने भी संबोधित कर संस्था के छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्द्धन किया।इस दौरान संस्था के छात्र -छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

img 20210319 wa00845172168337055097789

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तिलक बेहरा, मंत्री प्रतिनिधि गणेश सोनी, संदीप गुप्ता, रामप्रताप गोयल, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमदान कुजूर, उपाध्यक्ष परमेश्वर गुप्ता, बदरुद्दीन इराकी, सुनील मिश्रा, शिव गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य मैनपाट सुनील बखला, दीना यादव, संजय गुप्ता, अंबिकापुर से इरफान सिद्दकी, लालचंद यादव, सुरेंद्र चौधरी, संस्था के चेयरमैन रविंद्र प्रताप सिंह टुटेजा, वाइस चेयरमैन अशोक अग्रवाल आदि उपस्थित थे।