सरगुज़ा: शिक्षा विभाग ने निशानेबाज कुंवर कार्तिक को प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया सम्मान

अनिल उपाध्यक्ष, सीतापुर। रायफल शूटिंग के क्षेत्र में राज्य स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक अपनी छाप छोड़ने वाले निशानेबाज कुँवर कार्तिक सिंह का शिक्षा विभाग द्वारा सम्मान किया गया। माध्यमिक शाला ग्राम चलता में आयोजित सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि जनपद उपाध्यक्ष एवं कुँवर कार्तिक के पिता शैलेष सिंह थे। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष बीइओ मिथिलेष सिंह सेंगर एवं विशिष्ट अतिथि बीडीसी मोतीलाल एबीईओ महेश सोनी प्राचार्य डी एस सिंह बीपीओ प्रेम गुप्ता थे। सरस्वती वंदना के साथ माँ सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि शैलेष सिंह ने कहा कि आज मेरे पुत्र का सम्मान होता देख मैं काफी अभिभूत हूँ। आप सभी का आशीर्वाद, स्नेह एवं प्यार ने कार्तिक को निशानेबाजी के इस मुकाम तक पहुँचाया है। पढ़ाई के दौरान कम उम्र में ही कुँवर कार्तिक का रुझान निशानेबाजी की ओर बढ़ने लगा था। जिसका आभाष मुझे कई बार हुआ और मैंने इसके लिए कार्तिक को प्रोत्साहित किया।जिसका सुखद परिणाम ये रहा कि इन्होंने 10 वर्ष के अल्पायु में ही राज्य स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में गोल्ड और सिल्वर पदक पर अपना निशाना साधते हुए अपने इरादे जता दिये।

फिलहाल इनका चयन राष्ट्रीय रायफल प्रतियोगिता में ट्रायल के लिए हुआ है।आप सभी का आशीर्वाद रहा तो ये यहाँ भी अपने निशानेबाजी का डंका बजाते हुए राष्ट्रीय रायफल प्रतियोगिता के लिए चयनित अवश्य होंगे। इस दौरान कुँवर कार्तिक ने भी निशानेबाजी के सफर में मिलने वाली चुनौतियों को साझा किया और कहा कि दृढ़ इच्छाशक्ति और कठिन परिश्रम के बदौलत उन्हें यह मुकाम हासिल हुआ है। अब मेरा अगला लक्ष्य राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में चयनित होना और पदक हासिल करना है। इस दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों को उत्साहित करते हुए कहा कि आप सभी अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करें और उसके लिए कठिन परिश्रम करे सफलता अवश्य हासिल होगी।

कार्यक्रम को बीइओ मिथिलेष सिंह सेंगर ने संबोधित कर कहा कि इतनी कम उम्र में इतनी बड़ी सफलता का श्रेय कुँवर कार्तिक सिंह की लगन, मेहनत एवं माता-पिता के सतत प्रोत्साहन को जाता है। इनकी इस सफलता से पूरा क्षेत्र और इनका परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है। उन्होंने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भविष्य में राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली निशानेबाजी प्रतियोगिता में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करे ताकि क्षेत्र सहित जिले एवं प्रदेश का नाम रोशन हो सके। कार्यक्रम को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित कर निशानेबाजी में अपना परचम लहराने वाले कुँवर कार्तिक सिंह को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर निशानेबाज कुँवर कार्तिक सिंह को शिक्षा विभाग द्वारा सम्मान स्वरूप प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन संकुल समन्वयक रजपुरी उमेश मिश्रा एवं आभार प्रदर्शन प्राचार्य डी एस सिंह ने किया।

इस अवसर पर संतोष सिंह, राधेश्याम यादव, पुष्पेंद्र गुप्ता, पवन गुप्ता, सुशील मिश्रा, श्रवण सिदार, रविंद्र आप्टे, चमरू पैंकरा, मिथिलेष रत्नाकर, गिरीश सिंह, संतोष उपाध्याय, सूर्यकांत ठाकुर समेत समस्त संकुल समन्वयक घनश्याम प्रधान संतराम आदि उपस्थित थे।