सूचना का प्रवाह बंद नहीं होना चाहिए, संदिग्धों की तत्काल भेजें जानकारी, CMHO के निर्देश

अम्बिकापुर. कोरोना वायरस को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार को मुख्यालय में बैठक आयोजित किया. जिसमें सभी जिला स्तरीय अधिकारी, कंसल्टेंट एवं निजी चिकित्सालय के चिकित्सक शामिल हुए.

बैठक में सभी को निर्देशित किया कि किसी भी स्थिति में सूचना का प्रवाह बंद नहीं होना चाहिए. किसी भी संदिग्ध की जानकारी मिलने पर तत्काल कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करें. प्रत्येक शाम पांच बजे बैठक कर सारी जानकारी साझा की जाएंगी.

स्वास्थ्य मंत्री के निर्देशानुसार किसी भी तरह की लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी. साथ ही किसी भी भ्रम कि स्थिति कोई भी निर्मित करता है तो तत्काल सूचित करने को कहा. ऐसे व्यक्ति या समूह पर कड़ी कार्यवाही कि जाएगी.

अभी तक सरगुजा जिले में कुल छः संदिग्ध मरीज मिले है. जिनके रिपोर्ट नेगेटिव है. वर्तमान स्थिति के सभी संदिग्ध को कड़ी निगरानी में होम आइसोलेशन में रखा गया है. किसी भी भ्रामक जानकारी पर या अफवाह पर ध्यान न दें.