सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन

रामानुजगंज (बलरामपुर)
सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन

न्यू ईश पब्लिक स्कूल में चले एनईपीएस मोमेन्टम वीक का समापन शनिवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ। उक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के संचालक राकेश गुप्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान एनईपीएस मोमेंटम वी के दौरान हुये विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के संचालक राकेश गुप्ता द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया गया, जिसके बाद प्रेयर डांस बच्चों ने किया। इस अवसर पर राकेश गुप्ता ने कहा कि संस्था नगर में विगत पांच वर्षों से संचालित है। हम सबकी बेहतर शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद एंव सांस्कृतिक व अन्य गतिविधियों से बच्चों का बेहतर विकास हो इसलिये शिक्षकों एवं बच्चों के विगत एक माह के निरंतर तैयारी के बाद एनईपीएस मोमेंटम वी का पहली बार आयोजन किया गया। बच्चों के भारी उत्साह को देखते हुये यह कार्यक्रम आगे भी आयोजित किये जाते रहेंगे। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान 32 डांस, 3 नाटक एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता अलग-अलग थीम पर आयोजित किया गया, जिसमें नारी शक्ति, गरीबी, महंगाई जैसी थीम आकर्षण का केंद्र रही, जिसकी लोगों ने खूब सराहना की। एनईपीएस मोमेंटम वीक के दौरान खेलकूद, यातायात जागरूकता अभियान, गो ग्रीन नामक वृक्षारोपण अभियान सहित अन्य गतिविधियां आयोजित की गई। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान राहुल सोनी, टेलेसपुर कुजूर, विवेक राहगीर, अलका केशरी, अंजली सोनी, विनय ठाकुर, निधि गुप्ता,  उमेश कुशवाहा, लक्ष्मी गुप्ता, पंकज अग्रवाल, मनीष गुप्ता, अनुप गुप्ता सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।