यात्री किराये में बढ़ोत्तरी के विरोध में चक्का जाम

  • बस किराये को लेकर पांच घंटे चक्काजाम
  • अधिकारियों के आश्वासन के बाद माने प्रदर्शनकारी

बलरामपुर-रामानुजगंज(वाड्रफनगर)

वाड्रफनगर में आज यात्री बसों की मनमानी व यात्री किराये में बढ़ोत्तरी के विरोध में लोगो ने सड़क पर उतर कर मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया । चक्काजाम सुबह 5 बजे से 10 बजे तक रहा । इस दौरान यात्री बसों के चक्के थमे रहे । पांच घंटे के चक्काजाम के बाद आरटीओं की समझाईश व व्यवस्था में सुधार के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी माने और चक्काजाम समाप्त किया ।

गौरतलब है कि वाड्रफनगर में यात्री किराया की मनमानी को लेकर क्षेत्रवासियोे में काफी दिनो से आक्रंोश पनप रहा था । आज आज क्षेत्र वासियो ने चक्काजाम करने की चेतावनी दी थी । निर्धारित तिथि पर  आज सुबह तड़के पंाच बजे से लोग सड़क पर इकट्ठे हो गए और चक्काजाम कर दिया । 5 बजे से यात्री बसों के चक्के थम रहे । उस मार्ग पर कोई भी यात्री बस आगे नहीं जा सकी । चुकि विरोध यात्री बसों की मनमानी के लिए किया जा रहा था । इस कारण से दूसरे वाहनोें के आने जाने से पाबंदी नहीं लगाई गई । चक्काजाम सुबह 10 बजे तक रहा । अधिकरियों केे काफी मान मन्नवल के बाद नागरिकों के बीच सहमती बन सकी । नागरिकों की  मांग केे अनुसार पीडब्ल्यूडी विभाग सभी स्थानों की दूरी का माप नये सिरे से एक सप्ताह के भीतर आरटीओ को देगा जिस पर पुनः किराया संशोधित किया जाएगा । आरटीओं ने यह नागरिको को आश्वासन दिया कि बसों में 50 प्रतिशत महिलाओं के लिए सीट का आरक्षण रहेगा । किराया सूची सभी बसों सहित यात्री प्रतिक्षालय में लगायी जाएगी । सभी बसों में सुरक्षा के मद्दंेनजर जीपीएस प्रणाली के तहत सीसी टीवी कैमरा लगाया जाएगा । बनारस जाने वाली यात्री बसों मंें पांच सीट का आरक्षण वाड्रफनगर के लिए रहेगा  तथा किराया भी अब वाड्रफनगर का रहेगा । परिवहन अधिकारी एसएस कौशल ने नागरिको को कहा कि आगे से यात्री बसोे की कोई भी बड़बडी हो तो उसकी शिकायत व सूचना उनके मोबाईल नम्बर 9425215722 में देे सकते है। आश्वासन व सहमति के बाद चक्काजाम समाप्त हो सका ।