Chhattisgarh police bharti 2023: छत्तीसगढ़ पुलिस में निकली बंपर भर्ती, 5000 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, 8वीं 10वीं 12वीं पास युवाओं कर सकेंगे आवेदन, जानिए पूरा प्रक्रिया

CG Police Requirement 2023: छत्तीसगढ़ के उन सभी स्थानीय युवाओं के लिए ये खबर डेडीकेटेड (समर्पित) हैं। जो पुलिस भर्ती का लंबे अरसे से इंतजार कर रहे थे, और तैयारियां कर रहे थे। अब उन सभी युवाओं का इंतजार का घड़ी ख़त्म हुई। दरअसल, छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने लगभग 6000 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया हैं। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, जीडी, चालक, टेलर, धोबी, मोची, डी.आर.,वाटर कैरियर, मेशन, इलेक्ट्रीशियन, नाई, खलासी, स्वीपर, कारपेंटर और प्लंबर के पद पर भर्ती निकली हुई हैं। इन सभी पद के नौकरी के लिए इच्छुक कैंडिडेट्स निर्धारित तिथि से पहले छत्तीसगढ पुलिस की ऑफिशल वेबसाइट http://cgpolice.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए विभाग द्वारा जारी ऑफिशियल अधिसूचना जरूर पढ़ें।

पदों का विवरण (Details Of Posts) –

(chhattisagarh police bharti) छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग द्वारा ज़ारी विज्ञापन के मुताबिक़, कुल पदों की संख्या 5913 हैं। जिसमें आरक्षक (जीडी) 5597, आरक्षक (चालक) 200, आरक्षक (ट्रेड-टेलर) 06, आरक्षक (ट्रेड-धोबी) 11, आरक्षक (ट्रेड- डीआर) 26, आरक्षक (ट्रेड-कुक) 31, आरक्षक (ट्रेड-वाटर कैरियर) 05, आरक्षक (ट्रेड-मेशन) 04, आरक्षक (ट्रेड-मोची) 10, आरक्षक (ट्रेड-नाई) 10, आरक्षक (ट्रेड-प्लंबर) 01, आरक्षक (ट्रेड-स्वीपर) 08, आरक्षक (ट्रेड-खलासी) 03, आरक्षक (ट्रेड-इलेक्ट्रिशियन) 05 और आरक्षक (ट्रेड- कारपेंटर) 01 पद हैं। जिलेवार पदों का विवरण देखने के लिए अधिसूचना जरूर पढ़ें।

आयु सीमा एवं सैलरी –

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग द्वारा निकली हुई उक्त सभी पदों के लिए कैंडीडेट्स का उम्र 1 जनवरी 2023 की स्थिति में 18 वर्ष न्यूनतम और 28 वर्ष अधिकतम होना चाहिए। इसके अलावा ST SC और OBC कैंडीडेट्स के लिए 5 वर्ष की छूट दी गई हैं। उक्त सभी पदों के लिए सैलरी वेतन मैट्रिक्स लेवल- 4 मिलेगा। यानी कि प्रारंभिक सैलरी 19500 प्रतिमाह मिलेगा।


एप्लीकेशन फीस –

कैंडिडेट्स को सामान्य/ अन्य पिछड़ा वर्ग के कैंडिडेट्स को 200 रुपिया फीस देना होगा। वहीं ST और SC कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए 125 रुपिया निर्धारित किया गया हैं।

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) –

उक्त सभी पदों के लिए योग्यता एक समान रखी गई हैं। कैंडिडेट्स छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश राज्य स्थित विद्यालय/महाविद्यालय से कक्षा दसवीं और बारहवीं का 12वीं पास होना चाहिए। अनुसूचित जनजाति (ST) उम्मीदवारों के लिए आठवीं पास रखी गई हैं। इसके अलावा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के कैंडिडेट्स के लिए पांचवी पास रखी गई हैं।

शारीरिक योग्यता (Physical Fitness) –

छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती के लिए शारीरिक फिटनेस भी जरूरी होता हैं। इसके लिए पुरुष वर्ग के कैंडिडेट्स (GEN, SC, OBC) के लिए ऊंचाई 168 सेंटीमीटर निर्धारित किया गया हैं। तथा महिला वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए 158 सेंटीमीटर रखा गया हैं। इसके अलावा ST कैटेगरी के पुरुष और महिलाओं के लिए 158 सेंटीमीटर रखा गया हैं। साथ ही, बस्तर एवं सरगुजा संभाग के अनुसूचित जनजाति कैटेगरी की कैंडिडेट्स के लिए ऊंचाई 153 सेंटीमीटर रखा गया हैं।


चयन प्रक्रिया (Selection Process) –

उक्त सभी पदों के लिए कैंडिडेट्स को चार चरणों में परीक्षा पास करना होगा। जिसमें
दस्तावेज सत्यापन,
शारीरिक मापजोख,
शारीरिक दक्षता और
परीक्षा लिखित परीक्षा शामिल हैं। इसके लिए विभाग द्वारा डेट जारी किया जाएगा।

महत्वपूर्ण तिथि-

कैंडिडेट्स के पास ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 20/10/2023 यानी 20 अक्टूबर 2023 से 30/11/2023 यानी 30 नवंबर 2023 तक (42 दिन) का समय हैं। इसके बीच में अपना फार्म भर सकते हैं।

ऑफिशल नोटिफिकेशन –

आवेदन कैसे करें (How To apply) –

कैंडिडेट्स छत्तीसगढ पुलिस की ऑफिशल वेबसाइट http://cgpolice.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।