पर्यावरण के लिये किया गया वृक्षारोपण…बनाया जा रहा ऑक्सीजोन…

बलरामपुर (पुरन देवांगन)  पर्यावरण के दृष्टि से पेड़ो का संरक्षण करना अत्यंत आवश्यक है।यदि पेड़ कटते है तो इससे पर्यावरण असन्तुलित हो जाता है ऐसे में समय समय पर वृक्षारोपण करना अति आवश्यक हो जाता है।इसी तारतम्य में विकास खण्ड के ग्राम पंचायत लडुआ के नावापारा में जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया।
ग्राम पंचायत लड़ुआ के नावापारा में जनपद में माध्यम से लगभग चार एकड़ भूमि को महात्मा गांधी ऑक्सीजोन के रूप में विकसित किया जा रहा है।यहाँ सभी प्रकार के फलदार वृक्ष,नीम,जामुन व इमारती वृक्षों का रोपण किया जा रहा है।रविवार को सामरी विधायक डॉ प्रीतम राम की उपस्थिति में महात्मा गांधी ऑक्सीजोन में वृक्षारोपण का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।इस दौरान मुख्यकार्यपालन अधिकारी आर डी साहू,जनपद अध्यक्ष कमला प्रसाद सिंह,रामकिशुन सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष शिवनाथ यादव,सुरेश सोनी,विष्णु अग्रवाल,सरपंच तिवारी राम,उपसरपंच कृष्णा राम,सचिव अगस्तुस टोप्पो सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।