Surguja News: बाल विवाह एवं बालिका शिक्षा के प्रति जागरूक करने प्रतियोगिता आयोजित!

अनिल उपाध्याय
सीतापुर से फटाफट न्यूज के लिए

Surguja News: संगवारी परियोजना अंतर्गत बालिका दिवस के उपलक्ष्य में बीइओ कार्यालय परिसर में बाल विवाह एवं बालिका शिक्षा के प्रति किशोरियों को जागरूक करने विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विकासखंड स्तरीय इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों की छात्राओं ने भाग लिया। जिसमे चित्रकला, कविता, भाषण आदि के माध्यम से छात्राओं ने संबंधित विषय पर अपनी प्रस्तुति दी। स्कूली छात्राओं के प्रस्तुति के आधार पर चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा दीपिका मिंज ने हासिल किया। द्वितीय स्थान पर निरुपमा यादव सेजेस देवगढ़ एवं तृतीय स्थान पर साक्षी प्रधान सेजेस देवगढ़ रही।

कविता पाठ में पहला स्थान कु मुस्कान शा क उ मा वि सीतापुर, द्वितीय स्थान कु करिश्मा एक्का शा हा सेकेंडरी स्कूल प्रतापगढ़ एवं तृतीय स्थान कु रिया कुशवाहा सेजेस भूषु ने प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में कु अनिशा सेजेस भूषु, द्वितीय स्थान कु काजल प्रधान शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल प्रतापगढ़ एवं तृतीय स्थान कु प्रीति शा क उ मा विद्यालय सीतापुर ने प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में विजयी सभी प्रतिभागियों को बीइओ मिथिलेष सिंह सेंगर एबीईओ महेश सोनी ने मेडल पहनाकर पुरुस्कृत किया।

इस अवसर पर बीपीओ प्रेम गुप्ता सी 3, संस्था के खंड समन्वयक बशारत अली, कार्यक्रम अधिकारी ऋषि प्रकाश गौतम, शिक्षक मगलूब आलम, नीलम सोनी, नीरज गुप्ता, रविशंकर गुप्ता, शैलेंद्र साहू, जितेंद्र डड़सेना, जितेश पटेल उपस्थित थे।