सूरजपुर पुलिस डायरी..

SURAJPUR POLICE
SURAJPUR POLICE

सूरजपुर

अनाचार का आरोपी गिरफ्तार। गत् 11 अगस्त 2010 को ग्राम मोहरसोप निवासी एक 25 वर्षीय महिला के साथ अनाचार करने के मामले में थाना अजाक सूरजपुर में आरोपी पूनमचन्द गोयल पिता महाबीर प्रसाद उम्र 38 वर्ष निवासी बाजारपारा भैयाथान के विरूद्व धारा 376, 493, 506बी भादवि 3(1-5), 3(1-12) एसटीएससी एक्ट के तहत् मामला पंजीबद्व किया गया था जो अपराध पंजीबद्व होने के दिनांक से फरार चल रहा था जो आज माननीय न्यायालय सूरजपुर में सरेन्डर करने पर उप पुलिस अधीक्षक अजाक जी.एल.पाटले के द्वारा उसकी विधिवत् गिरफ्तारी की जाकर माननीय न्यायालय में पेष किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

सूरजपुर

सूरजपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पम्पापुर निवासी एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की को ग्राम पस्ता निवासी एक व्यक्ति द्वारा शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने के मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्व किया है। पुलिस के अनुसार ग्राम पम्पापुर निवासी 14 वर्षीय नाबालिग लड़की को ग्राम पस्ता निवासी षिवा पण्डो ने शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर भगाकर ले गया। पीड़िता के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने षिवा पण्डो के विरूद्व धारा 363, 366 के तहत् मामला पंजीबद्व किया गया है।

सूरजपुर

प्रतापपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत दो व्यक्तियों के द्वारा 21 नग भैंस/भैसा को लेकर बूचड़ खाना ले जाने के उद्देष्य से क्रूरता पूर्वक ले जाने के मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्व किया है। पुलिस के अनुसार पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम कनकनगर के पास दो व्यक्ति भैंस/भैंसा को बूचड़ खाना ले जा रहे है सूचना पर प्रतापपुर थाना में पदस्थ एएसआई के.एस.पैकरा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे जहां ग्राम मुरका निवासी मुस्ताक आलम एवं ग्राम सिलफिली निवासी नसीम अन्सारी 21 नग भैंस/भैंसा को लेकर बुचड़ खाना ले जाने के उद्देष्य से क्रूरता पूर्वक ले जा रहे थे, पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत् मामला पंजीबद्व किया है।

सूरजपुर

भटगांव थाना क्षेत्रान्तर्गत जरही निवासी एक 25 वर्षीय महिला की आग में जलने से उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस के अनुसार ग्राम जरही निवासी 25 वर्षीय ज्योती पटेल पति देवेन्द्र पटेल गत् 13 दिसम्बर को आग में जल गई थी जिसे उपचार हेतु बर्न एण्ड ट्रामा रिसर्च सेन्टर बिलासपुर में भर्ती किया गया था जहां उपचार के दौरान गत् दिवस उसकी मृत्यु हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।