पुष्पवाटिका में अब होगी मीना बाजार जैसे मनोरंजन की सुविधा..!

एमआईसी की बैठक में 17 एजेंडो पर हुई चर्चा

अम्बिकापुर

अम्बिकापुर नगर के पुष्पवाटिका में अब शीघ्र ही मीना बाजार की तर्ज पर मिक्की माउस, डायनासोर, आकाश झूला सहित मनोरंजन के अन्य संसाधन उपलब्ध रहेेंगे। इसके लिये गुरूवार को एमआईसी की बैठक में शामिल यह एजेंडा को सदस्यों द्वारा सर्व सम्मति से पास कर दिया गया है। महापौर डॉ. अजय तिर्की ने बताया कि विश्रामपुर के संतोष शर्मा द्वारा मनोरंजन का उक्त सेवा गोधनपुर स्थित  पुष्पवाटिका में लगाया जायेगा। प्रवेश शुल्क को छोड़कर बाकी लगाये गये मनोरंज के संसाधनों का शुल्क लोगों को देना पड़ेगा। आगामी 3 साल के लिये संतोष शर्मा को सेवा देने के लिये सदस्यों द्वारा सहमति दी गई है। इससे निगम को प्रतिमाह 10 हजार रूपये किराया भी मिलेगा। दो माह तक किराया नहीं देने की स्थिति में इसे हटाने का अधिकार निगम के पास सुरक्षित रखा गया है।

बैठक में इसके अलावा निगम द्वारा संचालित कांजी घर में बंद आवारा मवेशियों को नियमानुसार निलाम करने व जुर्माना राशि में बढ़ोत्तरी कर दी गई है।  निर्णय के अनुसार अब आवारा पशुओं को खुला छोडने व कांजी घर में बंद करने की स्थिति में अगर कोई पशु स्वामी उसे छुड़ाने आता है तो अब उसे डेढ़ सौ की जगह 500 रूपये का जुर्माना पटाना होगा। तीन दिन तक अगर कोई पशु स्वामी छुड़ाने नहीं आता है तो उसे निलाम करने का निर्णय लिया गया है। अधोसरंचना मद अंतर्गत पूर्वी जोन एवं पश्चिमी जोन में एल्टी लाईन नवीन विद्युत स्तंभ विस्तार कार्य के लिये चर्चा की गई। सदस्यों के निर्णय अनुसार शासन शेड दे रहा है न अनुमति, इसीलिये शासन को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया है। एजेंडा में शामिल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मिनी कार्यकर्ता नियुक्ति की स्वीकृति के संदर्भ में विचार विमर्श की गई तो सामने आया कि एमआईसी सदस्य को इसकी जानकारी हीं नहीं दी गई है जिसके चलते एजेंडा को पेडिंग में रख दिया गया है। इसके अलावा विभिन्न एजेंडों पर विचार विमर्श एवं निर्णय लिये गये।

mamta-singh-singer-add