पंचायत और शिक्षा सचिव से प्रांतीय प्रतिनिधि मण्डल की भेंटवार्ता

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ का प्रांतीय प्रतिनिधि मण्डल विभिन्न मांगो व समस्याओं को लेकर संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व में  पंचायत और शिक्षा सचिव से भेंटवार्ता की । संघ के जिला अध्यक्ष मनोज वर्मा ने बताया है कि प्रांतीय पदाधिकारियों का यह दल अपर मुख्य सचिव एम् के राउत से मिलकर संविलियन / शासकीयकरण की मांग रखते हुए संघ के मांग पत्र पर चर्चा की , उन्होंनेे कहा कि बोर्ड परीक्षा के समय जिन बातों पर चर्चा हुई है उन बिंदुओं को वित्त , विधि,शिक्षा विभाग को भेजा गया था जिसमे कुछ अन्य जानकारी चाहा गया है , हम फिर आगे बढ़ाएंगे । संघ ने पुनरक्षित वेतनमान सभी के लिए लागू करने , नए वेतनमान पर समयमान देने , 7 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी शिक्षक (संवर्ग) के लिए नई अनिवार्य  क्रमोन्नति वेतनमान लागू करने , व्याख्याता पं/ न0नि0 के लिए उच्च(प्रवर) श्रेणी वेतनमान जारी करने, पदोन्नति हेतु सुपर न्यूमेरी पद व्यबस्था का क्रियान्वयन , कटौती की गई आवास , चिकित्सा, गतिरोध व आदिवासी क्षेत्र भत्ता देने , नियमितीकरण में प्रशिक्षण की छूट , समूह बीमा योजना , विभागीय एवम् स्वम् के व्यय पर प्रशिक्षण हेतु वार्षिक वेतनवृद्धि , लम्बित एरियर्स का भुगतान 3 माह में करने , अनुकम्पा के प्रावधान शिथिल करने को लेकर चर्चा किया गया ।

इस सम्बन्ध में संजय शर्मा ने बताया की चर्चा सकारात्मक रही जल्द ही आशानुरूप परिणाम मिलेंगे साथ ही  बताया की शिक्षा सचिव श्री विकासशील से संघ के पदाधिकारियों ने शिक्षक व शिक्षाकर्मियों के वेतन व सेवा शर्तों को समान बनाने एवम् समान काम हेतु सामान वेतन व्यवस्था लागू करने पर चर्चा की , शिक्षा गुणवत्ता पर संघ द्वारा सुझाव दिया गया है । संचालक अब्दुल केशर हक से आरएम्एसए के वेतन कटौती, एरियर्स पर चर्चा किया गया है ।सभी अधिकारीयों की चर्चा को सकारात्मक चर्चा बताते हुए प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि एक विशेष रणनीति बनाकर शाशन से से लाभ लिया जा सकता है। संघ सभी शिक्षक (संवर्ग )के लिये परिणाममुलक रणनीति बना रही है , आधे अधूरे काम से लाभ नही होगा, सभी शिक्षकों को जोड़ने की आवश्यकता है  जिस हेतु प्राथमिकता के साथ कार्य किया जाएगा ।

mamta-singh-singer-add