पुलिस ने XUV कार से पकड़ा 19 लाख का गांजा… 3 आरोपी भेजे गए जेल

रायपुर.. राजिम पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध गांजा करीब 90 किलो बरामद किया। जिसकी कुल कीमत 19,15000 रुपए है, गांजा तस्करी करने वाले तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। राजिम थाना प्रभारी आरके साहू ने विस्तृत में जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर आरोपी गण को अवैध गांजा उड़ीसा महासमुंद फिंगेश्वर होते हुए राजिम पहुंचने पर राजिम पुलिस द्वारा शिवाजी चौक के पास जाकर नाकाबंदी कर कार्यवाही किया गया तथा गवाहों के समक्ष XUV500 सिल्वर काला रंग कार क्रमांक सीजी09 जे 9999 जिसकी कीमत 5 लाख की गाड़ी में रखे 5 सफेद प्लास्टिक बोरी में कुल 90 किलो का गांजा एवं काले रंग का कार को चेक करने पर पकड़ा गया।

चेकिंग के दौरान पांच सफेद प्लास्टिक बोरी में कुल 90 पैकेट खाकी रंग की सेलो टेप से लपेटा हुआ मादक पदार्थ गांजा को पकड़ा गांजा की कुल वजन 90 किलोग्राम एवं वाहन व मोबाइल सहित 19 लाख ₹15000 जप्त कर कब्जा में ले लिया तथा नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जिसमें आरोपी निखिलेश उर्फ निखिल श्रीवास्तव पिता राकेश श्रीवास्तव उम्र 25 वर्ष हाउसिंग बोर्ड इंडस्ट्रियल एरिया थाना जामुल दुर्ग, लींस संतोष पिता संतोष चेरियान जामुल दुर्ग, पिंटू कुमार साहनी न्यू खुर्सीपार भिलाई निवासी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी संजय ध्रुव गरियाबंद के पर्यवेक्षण में करते हुए इस कार्य को थाना प्रभारी आरके साहू, आरक्षक राकेश रोशन वर्मा, आरक्षक रामलाल ध्रुव, आरक्षक रोशन साहू, आरक्षक राजेश ध्रुव, आरक्षक पवन कुमार सेन का विशेष योगदान रहा।