किसान अब नकद खरीद सकेंगे उर्वरक

  रायपुर 09 जनवरी 2014

खाद की समुचित आपूर्ति तथा किसानों को हो रही असुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कृषि विभाग ने समस्त कृषकों को यूरिया के साथ अन्य उर्वरक जैसे- डी.ए.पी., एन.पी.के., एम.ओ.पी तथा एस.एस.पी. नकद प्रदाय करने का निर्णय लिया गया है। किसानों को ऋण पुस्तिका के आधार पर तथा उनकी प्रति एकड़ पात्र साख सीमा अनुसार सेवा सहकारी समिति के माध्यम से उर्वरक नकद विक्रय करने की अनुमति प्रदान की है। यह अनुमति 31 मार्च तक प्रभावशाली रहेगी। किसानों को रबी तथा ग्रीष्मकालीन फसलों के लिए अब उर्वरक किसानों को नकद प्राप्त हो सकेगा। इस संबध में उपसंचालक कृषि द्वारा किसानों से अपील की गई है कि रबी तथा ग्रीष्मकालीन फसल हेतु उर्वरक का नकद उठाव तत्काल करें तथा समय पर उर्वरक की व्यवस्था सुनिश्चित कर लेवें।