कंवर समाज ने लिया शराब बनाने पर सामाजिक प्रतिबंध का फैसला: मुख्यमंत्री ने दी समाज के लोगो को बधाई

KNWAR SAMAJ
KNWAR SAMAJ

किसी भी समाज की तरक्की के लिए नशामुक्ति जरूरी: डॉ.रमन सिंह
कंवर समाज के भवन निर्माण के लिए 10 लाख देने की घोषणा

रायपुर, 14 फरवरी 2014

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज शाम यहां टाटीबंध में आयोजित कंवर आदिवासी समाज के राज्य स्तरीय सम्मेलन के समापन समारोह में शामिल हुए। डॉ. सिंह ने शराब निर्माण पर सामाजिक प्रतिबंध लगाने की सम्मेलन में लिए गए कंवर समाज के साहसिक फैसले की सराहना की और समाज को बधाई देते हुए कहा कि वास्तव में किसी भी समाज की तरक्की के लिए नशामुक्ति बहुत जरूरी है। मुख्यमंत्री ने बिलासपुर में कंवर समाज के अधूरे भवन को पूरा करने के लिए 10 लाख रुपए देने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री का कंवर समाज की ओर से बड़े हार पहनाकर सार्वजनिक अभिनंदन किया गया। समारोह की अध्यक्षता राज्य के पूर्व गृह मंत्री श्री ननकीराम कंवर ने की।
मुख्य अतिथि की आसंदी से डॉ. रमन सिंह ने कंवर समाज में पिछले एक दशक में विभिन्न क्षेत्रों में आई जागरूकता पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि कंवर समाज में अपने लोगों को शिक्षित और जागृत करने की भावना वास्तव में सराहनीय है। यह समाज आर्थिक,सामाजिक और राजनीतिक सहित सभी क्षेत्रों में काफी विकास किया है। उन्होंने कहा कि कंवर समाज सहित सभी समाजों के मेहनत और योगदान से ही छत्तीसगढ़ को अनेक राष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं। मुख्यमंत्री ने शासकीय योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि लाड़ली बेटी योजना राज्य सरकार की सर्वाधिक महत्वपूर्ण योजना है। परिवार में लड़की का जन्म होना अब चिंता की बात नहीं है। बेटियां हमारे परिवारों के लिए अन्नपूर्णा और लक्ष्मी के समान हैं। उनके भविष्य को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार आगामी एक अपै्रल से शुरू हो रहे वित्तीय वर्ष 2014-15 में नोनी सुरक्षा योजना शुरू करने जा रही है। इस योजना में गरीब परिवारों की नवजात बालिकाओं के नाम पर राज्य सरकार प्रति वर्ष पांच हजार रुपए उनके बैंक में जमा करेगी। इस तरह लगातार पांच साल तक पांच-पांच हजार रुपए जमा किए जाएंगे। बालिका के वयस्क होने पर एक लाख रूपए की धनराशि उन्हें मिलेगी। डॉ. सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने आगामी वित्तीय वर्ष से प्रदेश में बालिकाओं को कक्षा पहली से स्नातक स्तर तक की निःशुल्क शिक्षा की सुविधा देने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर समाज सेवा के उत्कृष्ट कार्यों के लिए करीब 12 लोगों को समाज की ओर से सम्मानित किया।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री श्री ननकीराम कंवर ने बताया कि सम्मेलन में शराब की चुलाई प्रथा समाप्त करने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा यह भी निर्णय लिया गया है कि सामाजिक कार्यक्रमों में भी शराब नही परोसी जाएगी।  उन्होंने कहा कि शराब की लत कंवर समाज सहित सभी समाजों के लिए विनाश की जड़ है। अत्यधिक शराब सेवन से ही घर और परिवार बर्बाद हो जाते हैं। उन्होंने सामाजिक लोगों को अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर शराब के खिलाफ लामबंद होकर सामूहिक रूप से प्रचार करने का अनुरोध किया। कार्यक्रम में गुण्डरदेही के विधायक श्री आर.एन.राय, धरमजयगढ़ विधायक श्री लालजी सिंह राठिया, कोरबा की जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शंकुन्तला कंवर, लोक सेवा आयोग के सदस्य श्री एम.एस.पैकरा सहित राज्य के विभिन्न जिलों से आए सामाजिक बन्धु उपस्थित थे। कंवर समाज के इस दो दिवसीय सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के अलावा पड़ोसी राज्यों- मध्यप्रदेश, ओड़िशा,झारखण्ड के प्रतिनिधि भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।