बडा हादसा : चार हाथी ट्रेन से टकराए… ट्रेन का इंजन क्षतिग्रस्त दो हाथिंयो की मौत …

झारसुगडा से आगे हावडा रेल लाईन मे हुआ ये बडा हादसा
रायगढ़ (कृष्ण मोहन कुमार) मुंबई हावड़ा रेल लाईन पर आज उस वक्त एक बड़ा हादसा टल गया…  जब हावड़ा- मुंबई मेल से दो हाथी टकरा गए, इस अप्रत्याशित घटना में रेल का इंजन भी क्षतिग्रस्त हो गया, वही इस ट्रेन में यात्रा कर रहे सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे है…
दरअसल 12810 हावड़ा- मुंबई मेल ओडिसा के झरसुगुड़ा से आगे बागडीह- धुतरा के बीच दो हाथी से जा टकराई ,इस घटना में मादा हाथी और एक नन्हा सावक हाथी मारा गया,इस घटना में मुंबई मेल का इंजन भी क्षतिग्रस्त हो गया, जिसे जामगव स्टेशन पर बदलकर गणतव्य के लिए आगे रवाना किया गया ।
इस घटना की पुष्टि करते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी संजय घोष ने कहा कि सोमवार की सुबह 3.45 बजे गाड़ी हावड़ा-मुंबई मेल (12810)  करीब 110 किलोमीटर की रफ्तार से झाड़सुगड़ा की ओर जा रही थी। ट्रेन के बागडीह स्टेशन से गुजरने के बाद रेल लाइन में अचानक हाथियों का झुंड आ धमका ,लेकिन जब तक आपातकालीन ब्रेक लगाया जाता तब तक ट्रेन के चपेट में चार हाथी आ चुके थे।