10 लाख का अवैध फटाका बरामद… लेकिन आरोपी फरार?

जांजगीर चाम्पा (संजय यादव) मुखबिर की सूचना पर चाम्पा थानांतर्गत मरूरी विहार स्थित सरोभ खुल्लर के घर दबिस देकर के क्राइम ब्रांच की टीम के अवैध 2.5 टन फटाका का भंडार रण को जप्त किया है। वही आरोपी सरौभ खुल्लर घर से फरार हो गया है । फटाके की कीमत 10 लाख बताई जा रही है। लबे समय से अवैध फटाका की भंडारण की सूचना पुलिस को मिल रही थी। पुलिस आरोपी में खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलास कर रही …  गौरतलब हैै कि दीपावली केे आने से पहले पटाखे के अवैध व्यवसायी अपने लाईसेंस की आड मे अवैध पटाखे का भण्डारण शुरू कर देते है… ऐसे मे पुलिस की ये कार्रवाई काफी, अहम मानी जा रही है.. क्योंकि ऐसे अवैध पटाखों के भण्डारण से कई बडे हादसे भी हो चुके है.. मध्यप्रदेश इसके लिए एक बडा उदाहरण है..

 

उक्त कारवाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चाम्पा उदयन बेहर के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच प्रभारी विजय चौधरी, चाम्पा टी आई प्रदीप आर्या के साथ क्राइम ब्रांच की टीम शामिल थी