सुआ लेके तोर नाम..करके प्रणाम सुआ बोलत हे.. गाकर आरु साहू ने मोह लिया दर्शकों का मन…

बलरामपुर.. तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव का आज से शुभारंभ हो गया है..मेला समिति द्वारा आयोजित इस महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या में छत्तीसगढ़ की लोक गायिका व छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के निवासी ओजस्वी साहू ने भी आज अपनी प्रस्तुति दी है..और उन्होंने छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत के साथ ही कई छत्तीसगढ़ गीतों से कार्यक्रम में समा बांधा..

वही ओजस्वी साहू के द्वारा सुआ बोलत हे राम..तोर करके प्रणाम सुआ बोलत हे.. ने कार्यक्रम में खूब तालियां बटोरी..

बता दे कि जिले भूजल गर्म ताप सयंत्र में हर वर्ष की भांति मकर सक्रांति के अवसर पर तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया जाता है..तातापानी के गर्म जल स्त्रोतों से स्नान करने पर चर्म रोगों से निजात मिलने की मान्यता है..और तातापानी में साल के 12 महीनों श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ता है..