10 का सिक्का लेने से लोग कर रहे परहेज… असमंजस की स्थिति निर्मित

सूरजपुर (रक्षेन्द्र प्रताप सिंह) जिले में इन दिनों 10 मूल्य का सिक्का चलन से बाहर हो रहा है। वहीं शासन-प्रशासन को इस बात की भनक भी नहीं है। इस सिक्के को लेकर ग्रामीणों में भी असमंजस की स्थिति निर्मित है। जबकि राज्य शासन द्वारा इस सिक्के के प्रचलन को लेकर कोई दिशा निर्देश जारी नहीं किया गया है।

बताया जा रहा कि जिले में दस रुपए मूल्य के दो तरह के सिक्के पाए जा रहे हैं। इनमें एक सिक्के पर दस तीलियां हैं तो दूसरे पर 15 तीलियां। इस 10 तीलियों वाले सिक्के को नकली कहकर लोग लेन-देन में परहेज कर रहे हैं। वहीं इस तथ्य की सत्यता को लेकर जिला प्रशासन व बैंक द्वारा भी कोई बयान जारी नहीं किए जाने से स्थिति उहांपोह वाली हो गई है। नतीजन दुकानदार व ग्राहक दोनों ही इन सिक्कों को लेने देने से परहेज कर रहे हैं।

रवि सिंह एसडीएम भैयाथान

इस संबंध में एसडीएम भैयाथान रवि सिंह ने कहा है कि उन्हें दस तीलियों वाले सिक्के को बंद किए जाने संबंधी कोई नोटिफिकेशन प्राप्त नहीं हुआ है। बैंक से जानकारी लेने पर स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।