पऋषा गुप्ता हुई सम्मानित.. बीईओ ने स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मान!

अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय)..माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी कक्षा 12 वी के परीक्षा परिणाम में 95.8%अंक हासिल कर पूरे प्रदेश मे छठा एवं जिला में पहला रैंक हासिल करने वाली विवेकानंद हाईस्कूल की मेधावी छात्रा पऋषा गुप्ता को सम्मानित किया गया। खँड शिक्षाधिकारी कार्यालय में आयोजित सादे सम्मान समारोह में खँड शिक्षाधिकारी मिथिलेष सिंह सेंगर ने मुँह मीठा कराते हुये पऋषा गुप्ता को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। तो प्रभारी प्राचार्य पेटला रामबिहारी गुप्ता ने भी छात्रा की पुष्पगुच्छ के साथ डायरी एवं कलम देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर खँड शिक्षाधिकारी ने पऋषा गुप्ता को शुभकामनाएं देते हुये उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं कहा कि नगर की होनहार एवं मेधावी छात्रा पऋषा गुप्ता ने कठिन परिश्रम एवं लगन के बदौलत जो कामयाबी हासिल की उससे छात्रा के माता-पिता के साथ पूरा नगर गौरवान्वित हुआ है।

खँड शिक्षाधिकारी ने संभावना जताते हुये कहा की पऋषा की यह सफलता अन्य बच्चों को भी प्रेरित करेगा और भविष्य में वो भी ऐसा मुकाम हासिल कर अपने माता-पिता एवं क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।

इस अवसर पर पिता सुनील गुप्ता माँ शिवानी गुप्ता भाई मयंक गुप्ता प्राचार्य विवेकानंद हाईस्कूल के पी त्रिपाठी संकुल समन्वयक उमेश मिश्रा मिथिलेष रत्नाकर शरद वर्मा शिक्षक प्रमोद गुप्ता पी डी टांडिया पुष्पेंद्र गुप्ता लिपिक प्रसाद राम पैंकरा रामकुमार पैंकरा श्रीमती बिंदु देवी श्रीमती लालती देवी दूधनाथ सिंह साधराम पैंकरा संजय गुप्ता महेश याग्गिक श्रवण गुप्ता आदि उपस्थित थे।