व्यवसायी के ऊपर मिर्ची पाउडर ड़ालकर मारपीट की कोशिश, फ़िर पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी से बदसलूकी.. अब अपनी बहू पर फरसे से जानलेवा हमला, अब सलाखों के पीछे

सूरजपुर. एसपी राजेश कुकरेजा ने सभी थाना/चौकी प्रभारियों को लंबित मामलों में फरार चल रहे आरोपियों की धरपकड़ में तेजी लाने के निर्देश दिये थे.

इसी परिपेक्ष्य में थाना विश्रामपुर के अपराध क्रमांक 263/19 धारा 452, 147, 148, 149, 294, 506, 323, 386 भादवि 25, 27 आम्र्स एक्ट एवं अपराध क्रमांक 264/19 धारा 147, 148, 149, 184, 333, 353, 294 भादवि 25, 27 आम्र्स एक्ट एवं अपराध क्रमांक 101/20 धारा 294, 506, 323, 307 भादवि का आरोपी विकास राव जो 19 नवंबर 2019 के शाम करीब 4:30 बजे चरण सिंह अग्रवाल अपने फार्म हाउस शिवनंदनपुर में बैठे थे.

उसी समय आरोपी विकास राव दिनेश राव उर्फ बबली. फरसा व तलवार से लैस होकर अपने घर की महिलाएं संध्या सिंह, सोनिया राव व संजीवी शर्मा राव सहित फार्म हाउस में बने घर के अन्दर कमरे में जबरन प्रवेश कर चरण सिंह अग्रवाल के गर्दन पर फरसा व पेट पर तलवार रखकर गाली-गलौज कर सादे कागज में हस्ताक्षर करने को विवश कर रहे थे. नहीं तो जान से मारने की धमकी देकर धक्का देकर गिरा दिए. जो बचाओ बचाओ चिल्लाने पर महिलाएं लाल मिर्ची पावडर चरण सिंह के शरीर के उपर डाल दी.

हल्ला सुनकर पास के लोग पहुंच बीच बचाव किए तथा चरण सिंह अग्रवाल को फार्म हाउस से बाहर निकाल कर लाए. जहां रोड में भी आरोपियां द्वारा धक्का मुक्की कर चरण सिंह अग्रवाल को मारपीट करने का प्रयास किया गया था. जिसकी सूचना थाना के पेट्रोलिंग पार्टी को मिलने पर आरक्षक अखिलेश पाण्डेय पेट्रोलिंग पार्टी के कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचा तथा बीच बचाव व समझाईश देने लगा जो आरोपीगण पुलिस से बहसबाजी व गाली-गलौज करते हुए धक्का मुक्की करने लगे तथा आरक्षक अखिलेश पाण्डेय को धकेल कर गिरा दिये. जिस कारण उसके बाए पैर के पंजे में गंभीर चोट लगकर पंजे की हड्डी टूट गया था.

चरण सिंह एवं आरक्षक अखिलेश पाण्डेय के रिपोर्ट पर अलग अलग अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया था. आरोपी विकास राव के अतिरिक्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी थी. किन्तु आरोपी विकास राव घटना दिनांक से फरार रहते हुये दिनांक 21 जून 2020 को अपनी बहु सोनिया राव के सिर में फरसे से प्राणघातक हमला कर दिया था. सोनिया राव के रिपोर्ट पर अपराध कायम कर तीनों अपराध में आरोपी विकास राव पिता के. सत्यनारायण निवासी शिवनंदनपुर की सरगर्मी से तलाश चल रहा था. इसी बीच मुखबीर की सूचना पर 25 जून 2020 को आरोपी विकास राव को कुम्दा, ठिहाईपारा से हिरासत में लिया गया.. एवं पूछताछ कर तीनों प्रकरण के घटना में प्रयुक्त 02 नग फरसा जप्त कर गिरफ्तार किया गया.

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विश्रामपुर सुभाष कुजूर, एएसआई उमेश सिंह, कमलदास बनर्जी, प्रधान आरक्षक वरूण तिवारी, आनंद कुमार सिंह, आरक्षक अखिलेश पाण्डेय, अकरम मोहम्मद, राजकुमार सिंह, रमेश कसेरा, रविशंकर पाण्डेय, अजय प्रताप राव व असिफ अख्तर सकिय रहे.