ना नतीजे आए. ना हुई परीक्षा.. नाराज़ छात्रों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

अंबिकापुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर के साथ आज कॉलेज के छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन मे जमकर नारेबाजी की और प्रबंधन के सामने 9 मांगे रखी. इधर छात्रों की नाराजगी को देखते हुए प्रबंधन भी सकते मे आ गया है. और कहा है की सभी मांगों पर विचार किया जायेगा.

गौरतलब है की नतीजो औऱ परीक्षाओं के समय को लेकर हमेशा से छात्रो की नाराजगी का केन्द्र रहा सरगुजा विश्वविद्यालय.. एक बार फिर छात्रो की समस्याओ और उनकी नाराजगी को लेकर चर्चा मे हैं. इस बार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन मे पहुंच कर प्रबंधन के रवैये के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और ये आरोप लगाया कि अभी तक रिटोटलिंग और रिचेंकिग के रिजल्ट नही आए हैं. इसके साथ ही सप्लीमेंट्री का एक्जाम नही हुआ है, ऐसे मे कालेजी छात्रो की मुसीबत बढ गई है. ये सभी आरोप लगाते हुए ABVP के जिला संयोजक उपेन्द्र यादव ने बताया कि ऐसी परिस्थिती मे कब परीक्षाएं होगी औऱ कब नतीजे आएगें. इधर विश्वविद्यालय भवन के निर्माण कार्य बंद होने और छात्रो से अधिक शुल्क लेने के मामले समेत 9 बिंदुओ की मांग लेकर परिषद के कार्यकर्ताओ ने मांग पूरी ना होने पर विश्वविद्यालय का घेराव कर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी है. जबकि कालेजी छात्रो के भविष्य से जुडे मामलो को लेकर पूछे गए सवाल पर विश्वविद्यालय के कुल सचिव विनोद एक्का ने कहा कि सभी मांगो पर विचार किया जाएगा.