यूथ इंटक ने किया बिजली आफिस का घेराव

विद्धुत व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए दिया ज्ञापन

अम्बिकापुर

जिले भर में चरमराई विद्दयुत व्यवस्था के विरोध में यूथ इंटक के द्वारा आज छत्तीसगढ़ राज्य विद्धुत मंडल कार्यालय गांधी नगर का घेराव किया गया। घेराव कर रहे इंटक कार्यकर्ताओं ने विभाग को अपनी 12 सूत्रीय मांगो को जल्द पूरा किये जाने के सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपा। शहर सहित आस पास के इलाके में आये दिन पावर कट, लो-वोल्टेज की सस्स्या से लोग परेसान है। जिसके विरोध में बिजली कार्यालय का घेराव करने पहुचे कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया की बिजली विभाग शासन का सबसे भ्रष्ट और सुस्त विभाग है। और इनके अधिकारी मनमाने ढंग से काम कर रहे है। ग्रामीण क्षेत्रो में ख़राब ट्रान्सफार्मर को साल साल भर बदला नहीं जा रहा है। लो और हाई वोल्टेज से लोगो के विद्दुत उपकरण खराब हो रहे है। साथ ही बिजली का बिल भी मनमाने ढंग से वसूला जा रहा है। जिसके विरोध में आज कांग्रेस जनो ने ज्ञापन सौंप कर जल्द निराकरण की मांग की है साथ ही मांग पूरी ना होने पर उग्र आन्दोलन की चेतावनी भी दी है। वही इस मामले में बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है की समस्सया अगर है तो उसका निराकरण किया जाएगा।

गौरतलब है की यूथ इंटक नेता शैलेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में आज सैकड़ो ग्रामीण इंटक कार्यकर्ताओं के साथ गांधीनगर स्थित छ.ग.राज्य विद्दुत मंडल कार्यालय का घेराव किया और विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । विरोध कर रहे लोगो ने विभाग से अपनी समस्सया बताई और उसके निराकरण के लिए कहा साथ ही चेतावनी भी दी है की अगर व्यवस्था जल्द नहीं सुधारी गई तो उग्र आन्दोलन किया जाएगा।