राहत सामग्री बांटने निकलना विधायक को पड़ा महंगा.. धारा 144 के उलंघन का मामला हुआ दर्ज..

बिलासपुर. कोरोना वायरस के चलते पूरे प्रदेश में लागू लॉक डाउन जारी है. इस बंद में बिलासपुर विधायक राहत सामग्री बांटने निकले थे. नगर बंद के चलते गरीबों को राहत सामग्री बांटने निकले विधायक को यह भारी पड़ गया. कुछ लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस को की जिसकी शिकायत सिविल लाइन थाना मे मिलने पर उनके खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया.

दरअसल बिलासपुर के कांग्रेस विधायक शैलेश पांडे प्रतिदिन की तरह आज राशन एवं दवा का वितरण करते वार्डों में जनता का हालचाल जानने निकले थे . इस पर पुलिस को शिकायत की गई कि यह 144 का उलंघन है . प्रशासन द्वारा लगाए गए धारा 144 के उलंघन की शिकायत पर उनके खिलाफ 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है. विधायक के समर्थक फिलहाल थाने में जुटे हुए हैं.