अन्तागढ़ टेपकांड मामला:हाईकोर्ट की सिंगल बैंच ने किया सुनवाई से इनकार..मंतूराम पवार और डॉक्टर पुनीत गुप्ता ने लगाई थी याचिका!..

बिलासपुर ..प्रदेश में सुर्खियां बटोर रही अन्तागढ़ टेपकांड मामले में आज मंतूराम पवार और डॉक्टर पुनीत गुप्ता की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई होनी थी..पर किसी कारण के चलते जस्टिस आरसीएस सामन्त की कोर्ट ने सिंगल बैंच ने इस मामले की सुनवाई करने से इनकार कर दिया है..वही अब इस मामले में हाईकोर्ट की अन्य बैंच 21फरवरी को सुनवाई करेगी..
दरअसल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता किरणमयी नायक ने अन्तागढ़ टेप कांड मामले में मंतूराम पवार,डॉक्टर पुनीत गुप्ता समेत तीन अन्य नेताओं पर एफआईआर दर्ज कराई थी..और एफआईआर के दर्ज होते ही इस मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी थी..जिसको लेकर मंतूराम पवार और डॉक्टर पुनीत गुप्ता ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी..जिसकी सुनवाई करने से जस्टिस आरसीएस सामन्त की सिंगल बैंच ने इनकार कर दिया है..वही अब इस मामले की सुनवाई अन्य बैंच में 21 फरवरी को होगी…