भूमिगत खदान के अंदर प्राकृतिक जल स्त्रोत से जल संकट से मिल सकती है मुक्ति … विधायक श्याम बिहारी ने लिया जायजा

चिरमिरी से रवि कुमार सावरे की रिपोर्ट

नगर पालिक निगम चिरमिरी क्षेत्र के कोरिया काॅलरी क्षेत्र में पानी की समस्या के समाधान के लिए सिद्ध बाबा पहाड़ के नीचे बंद पड़ी भूमिगत खदान में भरे प्राकृृतिक जल स्त्रोत की स्थिति को देखने विधायक श्याम बिहारी जायसवाल पहुंचे। इस दौरान निगम के अधिकारी कर्मचारी व स्थानीय नागरिकों ने वहां प्राकृतिक जल की उपलब्धता के बारे में विधायक को अवगत कराया।

MLA SHYAM BIHARI JAISWAL 2

कोरिया काॅलरी के बंद पड़े सरगुजा इंक लाइन में क्षेत्रवासियों ने चुनाव पूर्व ही विधायक से चर्चा के दौरान बताया था कि इस इस बंद पड़ी खदान में प्राकृतिक जल का स्त्रोत साल भर बना रहता है। जिसका उपयोग आस-पास के रहवासी प्रतिदिन करते है अगर इसमें बोर करके पानी निकाला जायेगा तो पूरे कोरिया वासियों को निस्तार के लिए पानी उपलब्ध होगा। इसी तारतम्य में विधायक श्री जायसवाल ने गत दिवस कोरिया काॅलरी के सरगुजा इंक लाइन में उपलब्ध जल स्त्रोत को देखने निगम के इंजीनियर आर.पी.सोनकर व जल प्रभारी श्री तिवारी के साथ पहुंचे। इसके पश्चात स्थानीय निवासियों ने विधायक के साथ मिलकर स्थल को दिखाया जहां पानी उलब्ध है। साथ ही लोगों ने मांग करते हुए कहा कि इस पानी से कोरिया काॅलरी में निस्तार के पानी की समस्या का पूरा हल हो सकता है। इसके पश्चात श्री जायसवाल ने कहा कि मैने आप सभी के मांग के अनुसार यहां पानी की उपलब्धता को देखने आया हुं, यहां से निकलने वाले प्राकृतिक जल का सेंपल अभी पीएचई विभाग को भेजा जायेगा। जिससे यह पता चल जायेगा कि पानी का इस्तेमाल पीने के रूप में या केवल निस्तार के कामों में लिया जा सकेगा।

MLA SHYAM BIHARI JAISWAL 3

 

 

इसके पश्चात विधायक ने एसईसीएल के मुख्य महाप्रबंधक एन.आर.होलकर से जीएमआफिस में मुलाकात कर उन्हे वस्तु स्थिति से अवगत कराया जिसके पश्चात श्री होलकर ने भी उक्त प्राकृतिक जल स्त्रोत का दौरा किया और कहा है कि सबसे पहले हम यहां कितनी मात्रा में पानी उलब्ध है इसका पता लगायेंगे। पानी पर्याप्त मात्रा में होने के बाद पानी को निकालने के लिए बोर व पंप हाउस की व्यवस्था करके कोरिया काॅलरी क्षेत्र के लिए जनहित में की जायेगी। इस दौरान भाजपा के मंडल अध्यक्ष सुरेश साहू, रमेश द्विवेदी, खड़गवां मंडल महामंत्री धनंजय पाण्डे, श्याम सिंह, अरूणोदय पाण्डे, डाॅ यादव, सत्येन्द्र प्रसाद, करीमन, अनिरूद्ध प्रजापति, लालमन, अब्दुल सहित काफी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।