चरण दास महंत ने सोनहत के दुर्गम क्षेत्रों में शौचालय निर्माण का लिया जायजा

  • कई स्थानों पर शौचालय के घटिया निर्माण से नाखुश नजर आए
  • विभिन्न मंदिरों में  पूजा अर्चना कर ग्रामीणों एवं कार्यकर्ताओं से हुए रूबरू 
कोरिया ( सोनहत से राजन पाण्डेय )
सोनहत। पुर्व केन्द्रीय मंत्री डा चरण दास महंत ने सोनहत विकासखंड दौरा किया इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका आतिशी स्वागत मजार चैक पर किया । इस दौरान महंत अपने काफिले के साथ हसदेवेश्वर मंदिर मेंड्रा पहुचे और मंदिर में पूजा अर्चना के दौरान मेंड्रा के ग्रामीणों से मुलाकात कर उनका हाल जाना साथ ही मेंड्रा ग्राम पंचायत स्तर पर चल रहे शौचालय निर्माण कार्य का अवलोकन किया साथ ही सरपंच सचिवों से शौचालय के गुणवत्ता के संबंध में बात चीत कर आवश्यक निर्देश भी प्रदान किया हलाकी डा महंत मेंड्रा पंचायत में चल रहे शौचालय निर्माण कार्य से संतुष्ट नजर आए लेकिन वहीं कटगोड़ी एवं आस पास के अन्य ग्रामों में आधे अधूरे एवं गुणवत्ता विहीन शौचालय निर्माण देख कर काफी नाखुश नजर आए। वहीं कई ग्रामों में जल संकट की स्थिती होने के बावजूद प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार व्यवस्था नही बनाए जाने पर उन्होने गहरा दुख प्रकट किया । इसी दौरान उन्होने सोनहत साप्ताहिक बाजार स्थल पर भी भ्रमण किया और दूर दराज के व्यापारीयों से मुलाकात कर उनका हाल जाना ।
जल संकट से निपटने का संकल्प
डा चरण दास महंत ने अपने प्रवास के दौरान उपस्थित समस्त नगर पालिका एवं पंचायत अध्यक्षों से हसदेव नदी के उदगम स्थल पर अपने अपने क्षेत्रों में जल संकट से निपटने के लिए हर संभव प्रयास करने संकल्पित रहने को कहा। महंत के दौके दौरान कांग्रेस प्रदेश सचिव नजीर अजहर जिला उपाध्यक्ष गुलाब कमरो, मुख्तार अहमद, नगर पालिका अघ्यक्ष बैकुठपुर अशोक जयसवाल , चरचा अध्यक्ष अजीत लकड़ा जिला अध्यक्ष कलावती मरकाम प्रेमसागर तिवारी लव प्रताप सिंह पुष्पेन्द्र राजवाड़े राम कुमार साहू अविनाश पाठक अनित दुबे आशुतोश सौंधिया विरेन्द्र साहू राजू साहू आकाश तिवारी पंकज तिवारी विषाल गुप्ता शिवरतन, सुरेश सिंह एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।