पुलिस आरक्षक ने की पत्नी की जघन्य हत्या : हसिया से किया वार

  • आरोपी पुलिस आरक्षक हिरासत में

अम्बिकापुर

उदयपुर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम नमना में बुधवार को सुबह दस से ग्यारह बजे के बीच हसिया से वारकर कर पति ने अपनी पत्नी की जघन्य हत्या को अंजाम दिया। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम नमना निवासी तिरू वरदान सिंह जो कि पुलिस लाईन बैकुण्ठपुर में आरक्षक के पद पर पदस्थ है और वह 25 अप्रैल सोमवार को पुलिस लाईन से डाक लेकर निकला था। बुधवार को आरोपी और उसकी 28 वर्षीय पत्नी ललीता सिंह घर के भीतर थे सुबह ग्यारह बजे करीब किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहा सुनी हो गयी और आरोपी तिरू वरदान सिंह ने घर में रखे हसिया से मृतिका ललिता के गले में कई वारकर जघन्य हत्या कर दी। मृतिका ने अपने बचाव का काफी प्रयास किया परंतु वह सफल नहीं हो पायी। आरोपी पति के वार से उसके हाथ की उंगलियां भी कट गयी। गले में कई जगह गंभीर चोट के निशान पाये गये। मृतिका का मायका सलका पतराटोली में है। मृतिका के परिजन मोबाईल के माध्यम से सूचना पाकर पतराटोली से नमना पहुंचे तब तक ललिता मर चुकी थी और घटनास्थल पर खुन से लथपथ पड़ी हुई थी। मृतिका के मां ने बताया कि आरोपी अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका करता था इस घटना से पहले भी आरोपी और उसकी पत्नी की बीच वाद विवाद हुआ था। घटना की सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी सुरित सारथी दल बल सहित मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना की। आरोपी को पुलिस हिरासत में लिया। शव का पंचनामा एवं पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।