दुर्घटना को न्यौता देती सड़क, भूमिगत खदानो से गैस रिसाव होने की आशंका बढ़ी

चिरमिरी से रवि कुमार सावरे की रिपोर्ट
एसईसीएल0 चिरमिरी क्षेत्रान्तर्गत हल्दीबाड़ी से बड़ाबाजार जाने वाले मुख्य मार्ग में सड़क के बीचों बीच जमीन धसता दिखाई दे रहा है जो कही ना कही एसईसीएल0 प्रवंधन द्वारा कोल उत्खनन के दौरान की गयी गलतियों का खामियाजा है और अब जब मार्ग के बीच बीचों सड़क धसकने की आशंका बढ़ती जा रही है तो आवागमन करने वाले काफी आशंकित है।
गौरतलब हो कि बीते कुछ दिनों पूर्व ही एसईसीएल0 डीजेएमएस0 विलासपुर की टीम क्षेत्र में हो रहे गैस रिसाव की जांच के लिएं चिरमिरी के विभन्न स्थलों की जांच की थी और मौके पर जांच के दौरान उन्होने पाया था कि गैस के रिसाव होने की सूचना सही थी और एसईसीएल0 चिरमिरी को आदेशित किया था कि जल्द से जल्द जनहित की सुरक्षा के मददेनजर इन स्थलों से निकलने वाली गैस के रिसाव को रोका जाय। एसईसीएल0 चिरमिरी ने उक्त आदेश पर तत्काल कदम उठाते हुएं एैसा किया भी कितु इसके विपरीत मुख्य मार्ग में सड़क के धसने की वजह का निदान अभी तक नही किया जा सका है जो एसईसीएल0 को एक बार फिर अपने जिम्मेदारियों को याद दिलाता है। क्षेत्र की जनता एसईसीएल0 से अपेक्षा रखती है कि कोई घटना घटने से पूर्व एसईसीएल0 सड़क के इस मार्ग को दूरस्त करने की पहल प्रारंभ कर देगा। chirmiri road

ज्ञात रहे कि इस मार्ग से सैकडों गाड़ियों का आवागमन प्रतिदिन होंता है खासतौर पर चिरमिरी के सभी माने जाने वाले स्कूल का एक प्रमुख मार्ग होने से स्कूल बसों का आवागमन भी प्रतिदिन होता रहता है इस लिहाज से भी एसईसीएल0 की जिम्मेदारी बनती है कि क्षेत्र में रहने वाले लोगों के बच्चों को सुरक्षा प्रदान करें । सड़क मार्ग में होने वाला गहरा गड्ढे को जल्द सुधारा जाना चाहिएं और यदि इसके बाद भी कोई सार्थक उम्मीद नही मिलती है तो एसईसीएल0 को तत्काल मार्ग बंद कर मार्ग का स्थानांतरण कराना चाहिएं ताकि बच्चों और क्षेत्र की जनता की सुरक्षा में एसईसीएल0 अपनी भूमिका निभा सके। समाचार लिखें जाने तक निगम प्रशासन और अनुविभागीय अधिकारी के द्वारा किसी प्रकार के सुधार का आदेश नही दिया जा सका है जो एक गंभीर समस्या उत्पन्न होने का कारण है।