नए सेटअप के विरोध में वन कर्मचारी कर सकते है आंदोलन

  • तेंदू पत्ता के कार्य के बदले पुलिस के तर्ज पर अतिरिक्त वेतन की मांग

अम्बिकापुर

छत्तीसगढ प्रदेश वन कर्मचारी संघ के बैनर तले आगामी दिनो में अपनी मांगो को लेकर प्रदेश स्तरीय आंदोलन किया जा सकता है…. जिसकी सुगबुगाहट अम्बिकापुर मे आयोजित संभाग स्तरीय बैठक में देखने को मिली… इस बैठक में छत्तीसगढ वन कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सतीश मिश्रा मौजूद थे ।

प्रांताअध्यक्ष श्री मिश्रा की अगुवाई में आयोजित संभाग स्तरीय बैठक में सरगुजा संभाग के 5 जिलो के के वन कर्मचारी मौजूद रहे। जिसमें संगठन की मजबूती समेत कर्मचारियो की बेहतरी संबंधी कई बातो पर गंभीरता से चर्चा हुई। इस बैठक में वन कर्मकारी संघ अपनी कई लंबित मांगो समेत अपने विभाग के मुख्य वन संरक्षक द्वारा शासन को भेजे प्रस्ताव का विरोध कर रहे है…. जिसमें प्रधान मुख्य संरक्षक नें विभागीय सेटअप में संशोधन का प्रस्ताव भेजा है। दरअसल बैठक में वेतन विसंगति और 12 महीनो तेदू पत्ता के काम करने के बदले पुलिस विभाग की तर्ज पर एक महीने का अतिरिक्त वेतन जैसी मांग मुख्य रुप से सामने आई । इसके अलावा पुराने सेटअप में संशोधन के प्रस्ताव का भी छत्तीसगढ वन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सतीश मिश्रा नें विरोध किया है….जिसमें सीधी भर्ती के माध्यम से 100 प्रतिशत पदोन्नति की जगह 33 प्रतिशत पदोन्नति के माध्यम से और 67 प्रतिशत सीधी भर्ती के माध्यम से पदोन्नति का प्रस्ताव शासन को भेजा है ।

 

 

सुनिए क्या कहा छग वन कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने…….

https://www.youtube.com/watch?v=-3ROD_57eEs