सहायक शिक्षक पंचायत के संविलियन के लिए.. प्रारंभिक वरिष्ठता सूची जारी..

अम्बिकापुर. जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुलदीप शर्मा के छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशों के परिपालन में 1 जनवरी 2020 को 8 वर्ष या उससे अधिक सेवा पूर्ण करने वाले पात्र सहायक शिक्षक (पंचायत/नगरीय निकाय) के 32 कर्मचारियों का स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन हेतु एकीकृत वरिष्ठता के लिए प्रारंभिक सूची का प्रकाशन किया गया है. प्रकाशित सूची के सन्दर्भ में दावा आपत्ति की स्थिति में संबंधित अभिलेखों सहित जिला पंचायत सरगुजा अम्बिकापुर में 20 जनवरी 2020 तक आपत्ति कर सकते हैं.

जारी आदेश के अनुसार ई संवर्ग के अंतर्गत सहायक शिक्षक पंचायत में प्राथमिक शाला सोनपुरखुर्द विकासखण्ड अम्बिकापुर के कुमारी योगिता, प्राथमिक शाला सुखरी विकासखण्ड अम्बिकापुर के बिन्दिया पण्डो, प्राथमिक शाला लवईडीह विकासखण्ड अम्बिकापुर के पार्वती पण्डो, प्राथमिक शाला केशवपुर विकासखण्ड अम्बिकापुर के राहुल कुमार सोनी, प्राथमिक शाला तराजु विकासखण्ड अम्बिकापुर के अरूणा सिंह, प्राथमिक शाला कालापारा विकासखण्ड अम्बिकापुर के कुमारी परिता पण्डो, शासकीय प्राथमिक शाला बौरीपारा विकासखण्ड अम्बिकापुर के राघवेश, शासकीय प्राथमिक शाला दर्रीपारा विकासखण्ड अम्बिकापुर के अर्चना चेरमाको, शासकीय प्राथमिक शाला मणीपुर विकासखण्ड अम्बिकापुर के अलका खेस, शासकीय प्राथमिक शाला केदारपुर विकासखण्ड अम्बिकापुर के ममता कुलदीप.

प्राथमिक शाला शिवपुर विकासखण्ड लखनपुर के किरण देवी, प्राथमिक शाला जुना विकासखण्ड लखनपुर के रूखसाना बानो, बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लखनपुर विकासखण्ड लखनपुर के फुलकुमारी लकड़ा, प्राथमिक शाला भुईयापारा विकासखण्ड लखनपुर के राजकुमार सिंह, शासकीय प्राथमिक शाला हुण्ड्रालता विकासखण्ड अम्बिकापुर के एलिस एक्का, प्राथमिक शाला चलगली विकासखण्ड लुण्ड्रा के दिलमेत, प्राथमिक शाला कोटेरबुड़ा विकासखण्ड उदयपुर के दीपिका पैंकरा, प्राथमिक शाला जामझरीया विकासखण्ड सीतापुर के अमरदीप चौहान, कन्या आश्रम चिड़ापारा विकासखण्ड मैनपाट के राजन टोप्पो, प्राथमिक शाला ललेया विकासखण्ड मैनपाट के राजेश कुमार.

शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विकासखण्ड सीतापुर के जयप्रकाश केरकेट्टा, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विकासखण्ड सीतापुर के एंजिला एक्का, प्राथमिक शाला हरदीसांड़ विकासखण्ड सीतापुर के कुमारी सुषमा भगत.शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीतापुर विकासखण्ड सीतापुर के डिम्पी सोनी, प्राथमिक शाला चिनापहरी विकासखण्ड बतौली के धर्म प्रसाद, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गांधीनगर विकासखण्ड अम्बिकापुर के धीरज कुमार पटेल, शासकीय प्राथमिक शाला हुण्ड्रालता विकासखण्ड अम्बिकापुर के डिम्पल.

प्राथमिक शाला गांधी नगर विकासखण्ड अम्बिकापुर के अशीष कुमार, प्राथमिक शाला बरपारा विकासखण्ड लखनपुर के शालनी जयसवाल, प्राथमिक शाला जुनापारा बेलढाब विकासखण्ड उदयपुर के गुरूचरण दास, कन्या आश्रम सीतापुर विकासखण्ड सीतापुर के प्रेरणा तिर्की का नाम शामिल है.