सरकारी गाडी मे शराब की इतनी बडी खेप.. कही विभाग का कोई शराब तस्कर तो नहीं.?

कवर्धा. नगरीय निकाय चुनाव के बाद पंचायत चुनाव की सरगर्मियां इन दिनों तेज हो गई है. प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र की जनता से मिलकर विकास के मुद्दे को लेकर अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं.. और इस चुनावी माहौल में शराब की कई खेप भी पकड़ी जा रही है. जांजगीर पुलिस के बाद अब कवर्धा पुलिस ने भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद की है.

जानकारी के मुताबिक़, जिले की कुकदूर पुलिस ने आज चेकिंग के दौरान दो वाहनों से 105 पेटी अवैध शराब जब्त की है. हैरान कर देने वाली बात यह है की शराब परिवहन कर रही ये दोनों वाहन छत्तीसगढ़ विभाग की है. जिसे पुलिस ने अवैध शराब के साथ ज़ब्त कर लिया है. वहीं अवैध शराब परिवहन मामले में बिजली विभाग के वाहनों की संलिप्तता कई सवालों को जन्म दे रही है.

बताया जा रहा है कि यह शराब मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ खपाने के लिए लाया जा रहा था. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ़्तार किया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है.

picsart 01 15 064525634754401835729