अम्बिकापुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग से आवागमन शुरू.. बन गया अस्थाई पुल

उदयपुर (क्रान्ति रावत) अटेम नदी का अस्थायी पुल बहने से अम्बिकापुर विलासपुर मुख्य मार्ग विगत एक सप्ताह से बंद था। प्रशासन और सड़क निर्माण में लगी कम्पनी दिलीप बिल्डकॉन के अथक प्रयास से सोमवार को उक्त मार्ग को आवागमन के लिये फिर से चालू कर दिया गया है। भारी बारिश की वजह से काम मे कई बार बाधा आयी परन्तु सारी बाधाओं को पार करते हुए अन्ततः अस्थायी पुल का निर्माण पूरा हो गया। प्रशासन की ओर से sdm आर.के.तम्बोली, TI इम्मानुएल लकड़ा, तारा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कपिल पाण्डेय व पुलिस अमला राजस्व अमला काफी सक्रिय रहा।

ज्ञात हो कि उक्त पुल पर 29 जून को पुल के बहने और जुलाई के दूसरे सप्ताह में पानी खतरे के निशान से ऊपर होने की वजह दो बार आवागमन बन्द हो चुका था। लोगों ने आवागमन चालू होने से राहत की सांस ली है तथा उम्मीद जताई है कि अस्थायी पुल अब लंबे समय तक आवागमन के लिये उपयोगी साबित होगा।