केंद्र में जब से भाजपा की सरकार आई है, पूरे देश का माहौल अराजक हो गया है- मंत्री अमरजीत भगत



अम्बिकापुर/सीतापुर/अनिल उपाध्याय: युवाओं को 4 वर्ष के लिए सेना के रूप में बहाली को लेकर केंद्र सरकार द्वारा लागू अग्निपथ योजना के विरोध में विधायक निवास के सामने आयोजित एक दिवसीय सत्याग्रह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक एवं खाद्यमंत्री कहा कि जब से केंद्र में भाजपा की सरकार आई है। पूरे देश मे कभी अराजक की स्थिति निर्मित हो गई है। कभी जीएसटी के रूप में तो कभी नोटबंदी के रूप में केंद्र की सरकार ने पूरे देश की आर्थिक ढाँचा को अस्त व्यस्त कर दिया। अच्छे दिन का वादा कर लोगो को बड़े बड़े सपने दिखाने वाले केंद्र सरकार के मुखिया नरेंद्र मोदी की नीतियों से देश महंगाई की मार झेल रही है।

खाद्य तेल पेट्रोल डीजल से लेकर जरूरत का हर वस्तु आम लोगो की पहुँच से दूर हो चुका है। इन्होंने देश की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले किसानों को भी नही बख्शा। किसानों की आय बढ़ाने की बात करने वाली केंद्र की मोदी सरकार ने कृषि क्षेत्र में उद्योगपतियों को घुसा दिया। जिससे मजबूर होकर किसानों को आंदोलन का रुख अख्तियार करना पड़ा था। किसानों ने जब अपने हक की लड़ाई शुरू की तब उन्हें अलगाववादी, नक्सलवादी कहकर प्रताड़ित करना शुरु कर दिया। केंद्र की मोदी सरकार ने युवाओं से वादा किया था कि वो प्रत्येक वर्ष दो करोड़ युवाओं को नौकरी देगी। नौकरी देना तो दूर केंद्र सरकार ने तो नौकरी देने वाली संस्थानों को ही नीजि हाथो को सौपने लग गए। रेलवे, माइनिंग, बंदरगाह, हवाई अड्डे सब नीजि हाथो को सौंपकर बेरोजगारों को दर दर भटकने को मजबूर कर दिया। आज देश का युवा बेरोजगारी की मार झेल रहा है। ऐसे में केंद्र सरकार अब युवाओं की भावनाओं से खिलवाड़ करने अग्निपथ योजना लेकर आई है। जिसके तहत युवाओं को चार साल तक सेना बनकर देश की सेवा करना है। उसके बाद उन्हें एकमुश्त राशि देकर बाहर का रास्ता दिखा दिया जायेगा। चार साल सेना बनकर देश की सेवा करने वाले युवा को न पेंशन मिलेगा न वो सरकार के कर्मचारी माने जायेंगे। ऐसे में वो न घर के रह जाएंगे न घाट के। उनका भविष्य अंधकारमय हो जायेगा।

खाद्य मंत्री ने कहा कि युवा केंद्र सरकार के इस झाँसे में न आवे। केंद्र सरकार द्वारा लागू अग्निपथ योजना का विरोध करे ताकि मजबूर होकर केंद्र सरकार को यह निर्णय वापस लेना पड़े। इस सत्याग्रह कार्यक्रम को ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष तिलक बेहरा, मंत्री प्रतिनिधि गणेश सोनी, गौ सेवा आयोग के सदस्य अटल यादव, अरुण गुप्ता, सुरेश प्रधान ने भी संबोधित कर अग्निपथ योजना लागू करने वाली केंद्र सरकार की जमकर खिंचाई की। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक एलबी सुशील मिश्रा ने किया।

इस अवसर पर रामप्रताप गोयल, मंत्री प्रतिनिधि संदीप गुप्ता, बदरुद्दीन इराकी, सुरेंद्र गर्ग, नपं अध्यक्ष प्रेमदान कुजूर, उपाध्यक्ष परमेश्वर गुप्ता, अशोक अग्रवाल, पार्षद अंकुर दास, मनीषा पणिकर, बिगन राम, शिव गुप्ता, पालु गुप्ता, मनीष गुप्ता, मतलूब आलम, सुनील मिश्रा, बॉबी वाधवा, नरेश गुप्ता, लालचंद यादव, एसडीएम अनमोल विवेक टोप्पो, तहसीलदार शशिकांत दुबे, एसडीओपी चंद्रकांत गवर्ना, एसडीओ पीडब्ल्यूडी प्रकाश सिन्हा, एसडीओ पीएचई सुमंत साय, सीएमओ एस के तिवारी, थाना प्रभारी रूपेश नारंग समेत काफी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

91 लाख की लागत से बनने वाली अतिरिक्त भवन का किया भूमिपूजन

क्षेत्रीय विधायक एवं खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय प्राँगण में 91 लाख की लागत से 6 कमरों का बनने वाला अतिरिक्त भवन का भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने कॉलेज कैम्पस में ट्यूबवेल खनन, सड़क निर्माण की घोषणा की। उन्होंने जनभागीदारी अध्यक्ष संयुक्ता गुप्ता एवं प्राचार्य शशिमा कुजूर द्वारा महाविद्यालय में लाइब्रेरी समेत अन्य कमियों की ओर खाद्य मंत्री का ध्यानाकर्षण कराया।जिस पर खाद्य मंत्री ने आश्वासन देते हुए पूर्ण कराने की बात कही।