24 घंटे तक पडा रहा महिला का शव… मानो मर गई है इन लोगो की संवेदनाएं…

अम्बिकापुर

पिछले 13 बरस से छत्तीसगढ़ सरकार अपनी संवेदनशीलता से विभिन्न योजनाए परोस रही है,, विभिन्न विभागो को आधुनिक और तकनीकी रूप से मजबूर बना लेने के दावे किए जा रहे है… लेकिन इन सब के बावजूद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग, जिनसे पब्लिक का सीधा संबंध होता है,  उनकी कार्यप्रणाली पर सवाल उठना शायद शासन और प्रशासन दोनो के लिए कभी ना खत्म होने वाली समस्या है!  दरअसल मामला पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की मर चुकी उस संवेदना से जुडा है, जिस मरी हुई संवेदना के कारण एक मरी हुई महिला को भी न्याय के लिए इंतजार करना पडा ।  ये वे न्याय नही जो कोर्ट कचहरी मे मिलता है, बल्कि वो न्याय जिसका हर इंसान हकदार होता है! जी हम बात कर रहे है पोस्टमार्टम की, हम बात कर रहे है अंतिम संस्कार की!

 

जानकारी के मुताबिक कल संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर के रायगढ रोड मे लुचकी घाट के ऊपर लालमाटी गांव के नजदीक एक सडक हादसा हुआ! जिसमे एक ट्रेलर चालक ने बालक सवार भाई बहन को अपनी चपेट मे ले लिया और बहन की मौके पर ही मौत हो गई! जिसके बाद भाई को इलाज के लिए और बहन के शव को पोस्टमार्टम के लिए अम्बिकापुर के मेडिकल कालेज अस्पताल लाया गया! लेकिन हैरत की बात है कि समाचार लिखे जाने तक घटना को तकरीबन 24 घंटे का समय बीत गया , लेकिन महिला के शव का पोस्टमार्टम तक नही हो सका…. तो क्या ये कहना गलत है कि जिम्मेदारो की संवेदना मर गई है… फिलहाल ये कह पाना जल्दबाजी होगी कि पोस्टमार्टम किसकी वजह से नही हुआ , पर कहने वाले तो कह रहे है कि पोस्टमार्टम के लिए दो ही जिम्मेदार है एक पोस्टमार्टम ड्यूटी डाक्टर और दूसरा पुलिस ।  बहरहाल देखना है कि मामले के जवाबदेह पर कार्यवाही होती है या फिर कोई शव को संवेदना की परीक्षा के लिए इसी तरह छोड़ दिया जाता है!.

क्या था मामला

सरगुजा जिले के लुंड्रा क्षेत्र के ग्राम झेरडीह के रहने वाले भाई बहन ज्योति गिरी औऱ विजय गिरी के चचेरे भाई अजय की शादी 17 अप्रैल को होनी थी ,, जिसके लिए दोनों भाई बहन मोटरसाइकिल में सवार होकर अपने रिश्तेदारों को कार्ड देने अम्बिकापुर आ रहे थे ,, इसी दौरान अंबिकापुर से महज 10 किलोमीटर दूर NH 43 पर लालमाटी के समीप पीछे से आ रहे खाली ट्रेलर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया,,,  जिससे ज्योति गिरी की मौके पर ही मौत हो गई , तो वही भाई विजय गिरी गंभीर रूप से घायल हो गया ,, घटना के बाद घायल को आनन फानन मे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया , तो मृतक बहन के क्षत विक्षत शव को घटना स्थल से जिला अस्पताल तक लाने मे पुलिस को काफी मशक्कत करनी पडी,

https://fatafatnews.com/24-%E0%A4%98%E0%A4%82%E0%A4%9F%E0%A5%87-%E0%A4%B8%E0%A5%87-%E0%A4%B6%E0%A4%B5-%E0%A4%AA%E0%A5%9C%E0%A5%87-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%A8%E0%A5%87-%E0%A4%95%E0%A5%80-%E0%A4%96%E0%A4%AC%E0%A4%B0-%E0%A4%B2/