Corona Effects : साल में एक बार लगने वाला प्रसिद्ध कुदरगढ़ मेला रद्द, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

सूरजपुर..(आयुष जायसवाल/पारसनाथ सिंह)..जिले के ओड़गी ब्लॉक में स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कुदरगढ़ में कोरेना वायरस से बचाव के लिए. एहतियात के तौर पर इस वर्ष चैत्र नवरात्र पर लगने वाला कुदरगढ़ मेला रद्द कर दिया है. जिसके बावत सूरजपुर कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिया है.

गौरतलब है कि देश-प्रदेश में इन दिनों फ़ैल रहे कोरोना महामारी को देखते हुए. केंद्र सहित राज्य सरकार एडवायजरी जारी कर इससे बचने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है. इसी क्रम में चैत्र नवरात्र में कुदरगढ़ में श्रद्धलुओं की भीड़भाड़ होने की स्थिती को देखते हुए. कुदरगढ़ मेला को रद्द करने का निर्णय लिया गया है.

बता दें कि डोंगरगढ़ मेला को रद्द करने के बाद फ़टाफ़ट न्यूज़ डॉट कॉम ने कुदरगढ़ सहित संभाग के कई धार्मिक स्थलों पर चैत्र नवरात्र पर होने वाली भीड़ को लेकर प्रमुखता से ख़बर प्रकाशित कर शासन-प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराया था.

इसे भी पढ़ें – Exclusive : नवरात्रि में डोंगरगढ़ मेला के बाद, कुदरगढ मेला का क्या होगा.. सरकार जाने!

प्रशासन ने जारी आदेश के मुताबिक मंदिर और मेला परिक्षेत्र में श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. परिसर में किसी प्रकार का आयोजन नहीं किया जाएगा. हाट बाजार भी पूर्णतः बंद रहेंगे.

img 20200319 wa00162838578144893971258 1