आजादी के दिन रक्षाबंधन का त्योहार.. राखी बांधने से पहले बहनों को पंजीयन कराना अनिवार्य …खोखरा जेल में हो रही तैयारी….

जांजगीर चांपा। जांजगीर के जिला जेल खोखरा में 15 अगस्त के दिन अच्छी खासी भीड़ जुटने वाली है। कई सालों बाद आजादी के दिन रक्षाबंधन का त्योहार आ रहा है। हर साल रक्षाबंधन के दिन जेल में बंद कैदियों की बहनें अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए उमड़ती हैं। लेकिन भाई को राखी बांधने के लिए भी पंजीयन कराना जरुरी है। पंजीयन की यह प्रक्रिया 14 अगस्त तक जारी रहेगी। जेल प्रशासन के मुताबिक रक्षाबंधन के पहले पंजीयन कराने वाले परिजनों को प्राथमिकता दी जाएगी। जिन परिजनों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाता है तो शायद उन्हें राखी बांधने की अनुमति नहीं मिल पाएगी। जेल प्रबंधन का यह प्रयास है कि अधिक से अधिक संख्या में परिजन त्योहार के दिन बंद कैदियों से मुलाकात कर लें। लेकिन सुरक्षागत कारणों की वजह से राखी बांधने के लिए बहनों को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य किया गया है। बिना परिचय पत्र के जेल के भीतर अनुमति नहीं दी जाएगी।