मुख्यमंत्री शहरी आजीविका मिषन योजनांर्तगत कौषल प्रषिक्षण का शुभारंभ

कोरिया (चिरमिरी से रवि कुमार सावरे)

कम्प्यूटेक सोसायटी फार इलेक्ट्रानिक्स एण्ड साफ्टवेयर टेक्नालाजी द्वारा मुख्यमंत्री शहरी आजिविका मिषन योजनांर्तगत कौषल प्रषिक्षण का शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन चिरमिरी बड़ा बाजार सामुदायिक भवन में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में चिरमिरी नगर पालिक निगम के महापौर श्री के. डोमरू रेड्डी एवं विषिष्ट अतिथि वार्ड क्र. 29 की पार्षद श्रीमति दुलारी खटिक , एम. आई. सी. मेंबर रजत दत्ता, रज्जाक खान, मनोज भोई, नगर पालिक निगम के ए.पी.ओ. श्री जगदीश उइके उपस्थित थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर द्वारा ज्ञानदायिनि माॅ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। प्रषिक्षण प्रदाता संस्थान कम्प्यूटेक सोसायटी फार इलेक्ट्रानिक्स एण्ड साफ्टवेयर टेक्नालाजी की ओर से संस्थान द्वारा विगत वर्षो में कराये गये प्रषिक्षण की जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित ए.पी.ओ. श्री जगदीश उइके ने योजना के बारे में उपस्थित हितग्राहियों को विस्तार से बताया एवं उन्हे नियमित रहकर प्रषिक्षण प्राप्त करने हेतुु आग्रह किया। कार्यक्रम में उपस्थित वार्ड क्र. 29 की पार्षद श्रीमति दुलारी खटिक द्वारा उपस्थित हितग्राहियों को प्रोत्साहित करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में उपस्थित एम. आई. सी. सदस्यों द्वारा chirmiri 2भी बारी-बारी से हितग्राहियों को योजना का लाभ लेने हेतु प्रेरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। महापौर श्री के. डोमरू रेड्डी द्वारा उपस्थित हितग्राहीयों को उत्साहवर्धन करते हुए योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए उन्हे ईमानदारी एवं पूर्व कर्तव्यनिष्ठा से प्रषिक्षण प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया गया एवं कौशल विकास हेतु युवाओं को सुझाव दिए गए।

कार्यक्रम के अंत में विगत वर्ष प्रषिक्षण में सफल हितग्राहियों को महापौर द्वारा प्रमाण पत्र वितरण किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम के दौरान सामुदायिक भवन चिरमिरी में लगभग 250 हितग्राही मौजूद थे जो इस कौशल प्रषिक्षण कार्यक्रम से लाभान्वित हो रहे है। कार्यक्रम के दौरान व्ही.टी.पी. संस्थान के संचालक सुजीत कुमार बंदिष द्वारा बताया गया कि इस योजना के अंतर्गत हमारी संस्था को कुल 150 बी.पी.एल. हितग्राहियों को कम्प्यूटर, ब्यूटी पार्लर एवं सिलाई ट्रेड में प्रषिक्षण दिया जाना है प्रषिक्षण अवधि 430 घंटे की होगी जिसमें 400 घंटे ट्रेड का प्रषिक्षण एवं 30 घंटे साफ्ट स्किल का प्रषिक्षण दिया जाना है। संचालक द्वारा उपस्थित हितग्राहियों को नियमित प्रषिक्षण प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया एवं अंत में उपस्थित सभी अतिथियों, अधिकारीगण, गणमान्य नागरिक, सहकर्मी एवं हितग्राहियों का आभार व्यक्त किया गया। मंच सचालन रवि कुमार सावरा और शिल्पा पाठक ने किया।