CG Doctors Posting: बड़ी संख्या में डिस्ट्रिक, सामुदायिक और प्राथमिक हॉस्पिटल में किया गया डाक्टरों की पोस्टिंग..!

कोरिया.Posting Of Doctors. छत्तीसगढ़ के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने  पिछले महीने कोरिया दौरे के दौरान बैकुंठपुर MLA भईया लाल राजवाड़े के साथ जिला अस्पताल, नए निर्माणाधीन जिला अस्पताल व मातृत्व-बच्चे अस्पताल का निरीक्षण भी किया था। तब उन्होंने विभिन्न समस्याओं व आवश्यकताओं के बारे में जानकारी भी ली थी। 1 फरवरी को झुमका जल महोत्सव के अवसर पर मुख्यमंत्री की उपस्थिति में उन्होंने कोरिया के जिला अस्पताल को उच्चस्तरीय सुविधा मुहैया कराने तथा विभिन्न अस्पतालों में डॉक्टरों की पदस्थापना शीघ्र करने की बात भी कही थी।

इसी कड़ी में संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, रायपुर द्वारा जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर में एम.डी., MBBS डॉक्टर के साथ सामुदायिक व प्राथमिक अस्पताल केन्द्रों में बड़ी संख्या में MBBS डॉक्टरों की पदस्थापना आदेश जारी की गई हैं।

छत्तीसगढ़ संचालनालय स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, जिला चिकित्सालय, बैकुंठपुर में डॉ मनीष कुमार, एम.डी. एनेस्थीसिया के अलावा एमबीबीएस डॉक्टर नीलाभ देवनाथ, प्रेमलता पैकरा, स्वाति लकड़ा, विश्वकांत प्रधान, मनीषा कंवर, वैभव पटेल, अरविंद पटेल, रचना प्रधान, विवेक कुमार सिंह, शिवांगी कंवर, धीरज पटेल की पोस्टिंग मिली हैं।

इसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पटना में MBBS अमृता सिंह व सोनहत में वीनीत दुबे एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टेंगनी में श्रुति विश्वकर्मा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कटगोड़ी में सुरेश कुमार पोखरियाल, प्राथ.स्वा. केन्द्र नगर में नीरज सिंह, प्राथ.स्वा.केन्द्र बोडार में संजना बखला व प्राथ.स्वा. केन्द्र रतनपुर में अंकित सोनू एक्का की पदस्थापना हुई हैं। संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं ने अपने आदेश में स्पष्ट उल्लेख किया हैं कि, इन संविदा डॉक्टरों को 15 दिवस के भीतर कार्यभार ग्रहण करना होगा।

जांच व इलाज में मिलेगी लाभ –

जिले के मरीजों को इससे राहत मिलेगी साथ ही, उन्हें इलाज व जांच उपचार के लिए बाहर जाने से छुटकारा भी मिलेगी।मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि, हमारी सरकार दूरस्थ, आदिवासी, मैदानी व ग्रामीण अंचलों में बेहतर स्वास्थ्य अधोसंरचना के साथ विशेषज्ञ डॉक्टरों, स्टाफ की पदस्थापना के लिए प्रतिबद्ध हैं। ताकि, मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिल सके।

कर्तव्यों के प्रति सजग रहें –

जिला कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने सभी डॉक्टरों से अपील करते हुए कहा हैं कि, वे अपने जिम्मेदारियों को बेहतर ढंग से निर्वहन करें। मरीजों का भरपूर इलाज करें और अपने कर्तव्यों के प्रति सदैव सजग रहें।

इसे भी पढ़िए – Video: डेब्यू पर सेंचुरी ठोकने के बाद यशस्वी ने किसे किया था ‘किस’, वीडियो वायरल, देखकर आंखे खुली की खुली रह जाएंगी