छत्तीसगढ़ में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तस्करों के जुलूस में गूंजा “गौतस्करी पाप है, पुलिस हमारी बाप है”

जशपुर। जिले के दुलदुला थाना अंतर्गत लोरोदफा क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 22 गौवंश को तस्करी से बचाया। ये गौवंश झारखंड के कत्लखाने ले जाए जा रहे थे। पुलिस ने इस दौरान 6 तस्करों को भी गिरफ्तार किया, जिनमें तस्करी का सरगना जसीम शाह भी शामिल है।

Random Image

बताया जा रहा है कि तस्करों का नेटवर्क लंबे समय से सक्रिय था और वे क्षेत्र में अवैध रूप से मवेशी तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने सभी गौवंश को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया और तस्करों को हिरासत में ले लिया।

तस्करों की गिरफ्तारी के बाद, पुलिस ने आरोपियों को जुलूस के रूप में घुमाया। इस दौरान तस्कर कह रहे थे “गौतस्करी पाप है, पुलिस हमारी बाप है।” तस्करों के इस प्रकार के प्रदर्शन ने स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बना दिया।

देखिए वीडियो –

https://twitter.com/fatafatnewsdcom/status/1816854731652010099?t=92cWbW62lAoRsqlu5_jPDw&s=19