ब्रेकिंग : संजय मित्तल के ठिकानों पर इनकमटेक्स का छापा.. 50 से अधिक अधिकारी कार्यवाही में लगे.!

अंबिकापुर शहर के कोयला व्यवसायी संजय मित्तल के ठिकानों पर इनकम टेक्स विभाग ने बड़ी छापेमारी की है.. आयकर विभाग की टीम दिल्ली बिलासपुर और रायपुर से अलग अलग टीम अंबिकापुर पहुँची हुई है.. और इस टीम में लगभग 50 से 60 लोग बताये जा रहे है.. आयकर की टीम ने सबसे पहले संजय मित्तल के घर में छापेमार कार्यवाही की और फिर उनके पुराना बस स्टैंड स्थित आफिस में.. इस दौरान आफिस की चाभी ना मिलने पर आयकर की टीम ने कार्यालय का ताला तोड़कर दस्तावेज खंघाले.. वही इस कार्यवाही में एक बात और बड़ी अजीब देखने को मिली आमतौर पर इन्कमटेक्स की कार्यवाही बड़ी ही गुप्त तरीके से होती है लेकिन इस कार्यवाही के दौरान इन्कमटेक्स के अधिकारियों ने संजय मित्तल का बयान पास के माया रेस्टोरेंट में लिया..

गौरतलब है की अंबिकापुर के संजय मित्तल का एक नया घर लगभग पिछले 4 5 सालो से जिसमे अनवरत काम चालू है.. बताया जाता है की इस घर की लागात 30 करोड़ से भी अधिक है.. इस घर में एशो आराम की सारी सुविधाए है..जानकारी यह भी है इस घर के सर्वेंट क्वार्टर के दरवाजो की कुंडी भी दिल्ली से मंगाई जाती है..