Chhattisgarh: स्वच्छता कमांडो के लिए Good News, प्रशासन ने मानदेय के लिए जारी किए 5.78 करोड़ रुपए

रायपुर. Good News For Sanitation Commando: छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव के निर्देश पर नगरीय निकायों में कार्यरत स्वच्छता कमांडो के तीन महीनों के लंबित मानदेय के भुगतान के लिए विभाग द्वारा पांच करोड़ 78 लाख 77 हजार 560 रुपए की राशि जारी की गई हैं।

संचालनालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा आज जारी इस राशि से प्रदेश के विभिन्न नगरीय निकायों में काम कर रहे स्वच्छता कमांडो को अक्टूबर-2023 से दिसम्बर-2023 तक लंबित तीन महीनों के मानदेय का भुगतान किया जाएगा।

इन्हें भी पढ़िए – Chhattisgarh: खेती-बाड़ी के लिए किसानों को सही समय पर मिली बोनस की राशि, चिंता की लकीर हुई दूर

अब टीचर बनने के लिए करना होगा नया कोर्स, अगले साल से बीएड का कोई रोल नहीं.!

Chhattisgarh Budget 2024: बजट में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने खोला विभिन्न विभागों में 3660 पद नौकरियों का पिटारा, जानिए डिटेल

Success Story: छत्तीसगढ़ में शिमला मिर्च की खेती कर दो दोस्तों ने झंडे गाड़ दिए, सालभर में 50 लाख से अधिक कमाई; अब लाख रुपए महीने वाली नौकरी छोड़ने की है तैयारी