Breaking : पैतृक गांव पार्वतीपुर पहुंचा मंत्री अमरजीत के पिता का पार्थिव शरीर…कुछ ही देर बाद होगा अंतिम संस्कार…श्रधांजलि देने पहुंचे मंत्री, अधिकारी समेत संभागभर के लोग.. देखिए तस्वीरें

अम्बिकापुर। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के पिता दखलु राम भगत का पार्थिव शरीर रायपुर से सड़क मार्ग द्वारा सूरजपुर जिले में उनके पैतृक ग्राम पार्वतीपुर लाया गया है। जहां अंतिम दर्शन के लिए शव को पैतृक निवास कैम्पस में रखा गया है। कुछ देर बाद उनके पार्थिव शरीर का गांव के ही मुक्ती धाम में अंतिम संस्कार किया जाएगा। अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने प्रदेश के कई मंत्री, नेता, अधिकारी सहित संभागभर के लोग पहुंचे हुए है।

कार्यक्रम में शामिल होने मंत्री कवासी लखमा, पीसीसी प्रवक्ता शैलेष नितिन त्रिवेदी, विधायक गुलाब कमरो, विधायक पारस नाथ राजवाडे, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, विधायक खेल साय, मनेन्द्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बाल कृष्ण पाठक, बतौली के जनपद उपाध्यक्ष पालू गुप्ता, सरगुजा व सूरजपुर जिले के कलेक्टर एसपी और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मंत्री अमरजीत भगत के पैतृक गाँव पार्वतीपुर पहुँचे हुए हैं।

बता दें कि मंत्री अमरजीत भगत के पिता दखलु राम भगत लंबे समय से बीमार चल रहे थे। जिन्हें इलाज के लिए रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहाँ सोमवार की सुबह 07 बजे उनका निधन हो गया।

img 20200309 wa00564578858837663700986