बाल संप्रेक्षण गृह से फरार हुए नाबालिग का शव नदी में मिला, घटनास्थल से कुछ दूरी पर मिले ये निशान

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में अरपा नदी में एक 17 साल के किशोर की लाश खून से लथपथ हालत में मिली है। वही घटनास्थल से कुछ दूर ही खून के निशान भी मिले है। आशंका जताई जा रही है कि धारदार हथियार से गला रेतकर किशोर की हत्या कर उसे नदी में फेंक दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, युवक करीब 5 माह पहले चोरी के आरोप में पकड़ा गया था और उसे दुर्ग के बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया था। जहां से वह कुछ दिन पहले फरार हो गया था। युवक बिलासपुर का ही रहने वाला है। चिंगराजपारा से शनिचरी रपटा रोड में अरपा नदी के किनारे युवक की लाश पड़ी मिली थी। लाश पानी में होने के कारण उसके चोट का पता नहीं चल रहा था।

घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची सरकंडा पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर युवक की पहचान राहुल साहू निवासी राजीव नगर हुई। खबर मिलते ही पिता सहित परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस जांच में जुटी हुई है कि आखिर किशोर को किसने मारा।