कोरोना संदिग्ध की अस्पताल में मौत से मचा हड़कंप .. सर्दी-खांसी के साथ सांस लेने में थी तकलीफ़ … क्वारंटाइन सेंटर से लाया गया था अस्पताल

रायपुर. छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना मरीज़ों की संख्या में इज़ाफ़ा हो रहा है. प्रवासी मजदूरों के लौटने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों आंकड़ा हर दिन बढ़ रहा है. इसी बीच बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में भर्ती कोरोना संदिग्ध की मौत हो गई है. इस घटना के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

जानकारी के मुताबिक़, मरीज को मस्तूरी क्वारंटाइन सेंटर से गंभीर हालत में सिम्स अस्पताल में लाया गया था. मरीज को सर्दी-खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ थी. मृतक श्रमिक था. जो 20 मई को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से पुणे से लौटा था. हालत बिगड़ने पर उसे सिम्स के कोरोना वार्ड में भर्ती किया गया था.

लेकिन कोरोना जांच रिपोर्ट आने से पहले ही मरीज ने दम तोड़ दिया. बता दें प्रदेश में अब तक 172 कोरोना संक्रमित मिले चुके हैं. जिसमें से 62 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं. उन्हें डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है. वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 110 है.