Train Cancelled: रेल यात्री ध्यान दें! 9 से 16 मार्च तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, जानें डिटेल

उत्तर रेलवे के प्रयागराज रेल मंडल में छिवकी-नैनी के बीच तीसरी लाइन जोड़ने का काम होगा। साथ ही बलिया-सहतवार स्टेशनों के बीच दोहरीकरण काम चलेगा। इस वजह से बिलासपुर रेल मंडल की चार एक्सप्रेस ट्रेनों को 9 से 16 मार्च तक कैंसिल कर दिया गया है। वहीं, पश्चिम रेलवे के कोटा रेल मंडल में बारा-बिजोरा के बीच दोहरीकरण कार्य के चलते 10 से 13 मार्च तक कई गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से होकर चलाई जाएंगी।

रद्द होने वाली गाड़ियां

• 9 व 11 मार्च को दुर्ग से चलने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

• 11 व 13 मार्च को नौतनवा से चलने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

• 10 से 15 मार्च तक बरौनी से चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

• 11 से 16 मार्च तक गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये गाड़ी

• 17 व 18 मार्च को बरौनी से चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग छपरा, भटनी जंकशन, अंतरी होकर चलेगी।

मालखेड़ी, बीना, निशातपुरा, नागदा से होकर चलेंगी गाड़ियां

इधर पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा रेल मंडल के बारा-बिजोरा के बीच दोहरीकरण और नॉन इंटरलाकिंग के काम के चलते 10 से 13 मार्च तक उत्तर मध्य रेलवे की कुछ एक्सप्रेस गाड़ियों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से होगा।

• 10 मार्च को विशाखापट्नम से चलने वाली 18573 विशाखापट्नम-भगत की कोठी एक्सप्रेस ।

• 12 मार्च को भगत की कोठी से चलने वाली 18574 भगत की कोठी -विशाखापट्नम एण्क्सप्रेस।

• 12 मार्च को उदयपुर से चलने वाली 20971उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस।

• 13 मार्च को शालीमार से चलने वाली 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस

• 13 मार्च को दुर्ग से चलने वाली 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस।

• 13 मार्च को बीकानेर से चलने वाली 20471 बीकानेर – पूरी एक्सप्रेस