छत्तीसगढ़ : 3 बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी पर चाकू से हमला कर मोबाइल और रुपए छीना, बीचबचाव करने आए व्यापारी से भी मारपीट; आईफोन लुटकर हुए फ़रार

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 3 बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी से मोबाइल और नगदी लूट लिया। इस दौरान बीच-बचाव करने आए एक व्यापारी की भी पिटाई कर ली और उसका भी मोबाइल छीनकर भाग निकले। लूटे गए मोबाइल की कीमत करीब एक लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। पेट्रोल पंप कर्मचारी मंगलवार देर रात घर लौट रहा था। इस संबंध में अगले दिन कोतवाली में FIR दर्ज कराई गई है।

जानकारी के अनुसार मोपका के बंजारी पारा निवासी विक्की साहू पुलिस पेट्रोल पंप में काम करते हैं। मंगलवार रात करीब 12 बजे ड्यूटी खत्म कर वह घर लौट रहे थे। इस दौरान जवाली पुल के पास उन्हें तीन युवकों ने रोक लिया। विक्की ने जैसे ही अपनी गाड़ी रोकी तीनों युवकों ने उनसे गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर युवकों ने विक्की पर चाकू से हमला कर उनकी जेब में रखें 500 रुपए और मोबाइल लूट लिया।

इस दौरान वहां से गुजर रहे व्यापारी सौरव डोडवानी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की। लेकिन लुटेरों ने उनके साथ भी मारपीट कर उनसे आईफोन छीन लिया। इस झूमा झटकी से किसी तरह छूट कर विक्की कोतवाली थाने पहुंचा। जहां पर पूरी घटना बताने के बाद पुलिस कर्मी उनके साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक लुटेरे फरार हो चुके थे।