सरगुजा : राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के पदक विजेताओं को मिलेगा प्रोत्साहन राशि…

अम्बिकापुर। 2018-19 एवं 2019-20 में आयोजित राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में पदक प्राप्त खिलाड़ीयों का सम्मान मंत्री डाॅ प्रेम साय टेकाम, छत्तीसगढ़ शासन, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विडियो कांफ्रेंसिंग /वचुर्वली किया जायेगा।

राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह बताया इन सभी खेलों का प्रशिक्षण व अभ्यास कराया जाता है साथ इन सभी खिलाड़ी अभ्यास स्थानीय गांधी स्टेडियम के बास्केटबाल ग्राउंड पर कराया जाता है।

साथ ही यह भी बताया कि राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2018-19 पदक विजेता खिलाड़ी बास्केटबाल खेल से कु. साक्षी भगत गोल्ड मेडल , कु. प्रज्ञा मिश्रा गोल्ड मेडल , कु. संसिता एक्का गोल्ड मेडल , कु. साक्षी तिर्की गोल्ड मेडल , दिलीप गुप्ता गोल्ड मेडल, कु. खुशबु केरकेट्टा सिल्वर मेडल, ड्राप रोबाॅल खेल से प्रियंका पैकरा गोल्ड मेडल, सोनल प्रिया लकड़ा गोल्ड मेडल, ईसा बेदी बड़ा गोल्ड मेडल।

स्पीडबाल खेल से स्पर्श सराफ ब्रांउज मेडल, रजत सिंह ब्रांउज मेडल, 2019-20 बास्केटबाल खेल से सब जुनियर वर्ग कु. रिमझिम मिश्रा गोल्ड मेडल, कु. साक्षी तिर्की गोल्ड मेडल, जुनियर वर्ग कु. प्रज्ञा मिश्रा सिल्वर मेडल, सिनियर वर्ग कु. प्रिया जायसवाल सिल्वर मेडल।

कार्फबाल खेल से कु. अन्लसा एक्का ब्रांउज मेडल,कु. रागनी अगरिया ब्रांउज मेडल, कु. ईसा रानी लकड़ा ब्रांउज मेडल. कु. रोशनी साहू ब्रांउज मेडल, अखिल कुमार सिंह ब्रांउज मेडल, ड्राप रोबाॅल खेल से कु. प्रियंका पैकरा गोल्ड मेडल, कु. सजना रावत गोल्ड मेडल, सन्नी लकड़ा गोल्ड मेडल, मिनीगोल्फ खेल से कु. सरिता सिल्वर मेडल, इन सभी पदक प्राप्त खिलाड़ीयों को प्रोत्साहन राशि का बैंक ड्राफ्ट जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय अम्बिकापूर से दिया जाएगा।

खिलाड़ीयों को कोविड प्रोटोकोल के तहत राज्य शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए वितरित किया जाएगा।

पदक विजेता खिलाड़ीयों प्रावीण्य प्रमाण पत्र के (मुल प्रति) के साथ छायाप्रति, राष्ट्रीय प्रतियोगिता का परिचय पत्र व स्कूल परिचय पत्र, ट्रेकशुट, जुता – मोजा के साथ मास्क और सेनेटाइजर के साथ आयेंगे।