अम्बिकापुर ट्रैफिक कार्यालय के सामने हो रहा था नियमों का उल्लंघन… जवान था मोबाइल पर बिजी… अधिकारी ने कहा- देखता हूं!

अम्बिकापुर..(पारसनाथ सिंह).. शहर में ट्रैफिक नियमों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है. ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी ट्रैफिक पुलिस के जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारियों को नहीं है. क्योंकि यातायात पुलिस के कार्यालय के सामने नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. जिसका सोमवार को नज़ारा देखने को मिला.

दरअसल, शाम 7 बजे अम्बिकापुर यातायात पुलिस के कार्यालय के सामने घड़ी चौक पर ट्रैफिक के रेड सिंग्नल के बावजूद वाहन चारों ओर से आवाजाही करते दिखे. लेकिन मौक़े पर कोई ट्रैफिक पुलिसकर्मी नज़र नहीं आया. एक जवान दिखा, लेकिन वो भी साइड में बाइक में बैठकर फ़ोन चलाने में व्यस्त था.

लगभग आधे घंटे तक यही सिलसिला चलता रहा. लोग ट्रैफिक सिंगल को अनदेखा कर आवाजाही करते रहे. चारों तरह से वाहनों के आने-जाने से चालकों में असमंजस की स्थिति बनी रही. कतिपय लोग जो ट्रैफिक नियमों का पालन करते हैं. उन्होंने अपनी गाड़ी रोक दी. लेकिन ज्यादातर वाहन ऐसे थे. जो यातायात कार्यालय के सामने यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाकर चले गए.

“इस संबंध में हमने एएसपी ओम चंदेल से बात की.. तो उन्होंने कहा दिखवाता हूँ.”