कलेक्टर जनदर्शन में समस्या का समाधान, किताबों के साथ अब निशुल्क कोचिंग का लाभ ले सकेगा जयप्रकाश

अम्बिकापुर। हर सप्ताह की भांति इस सप्ताह भी मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर जनदर्शन का आयोजन हुआ। जहां कुल 46 आवेदन प्राप्त हुए। वहीं अम्बिकापुर विकासखंड के ग्राम पंचायत सोहगा, पोस्ट करजी निवासी युवा जय प्रकाश ने जनदर्शन में पहुंच अपना आवेदन प्रस्तुत करते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आवश्यक संसाधन की मांग की। जिस पर  सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा ने जिला मुख्यालय में संचालित जिला ग्रंथालय में नि:शुल्क सदस्यता प्रदान करने के लिए जिला परियोजना अधिकारी साक्षरता को निर्देशित किया।

कलेक्टर के निर्देश पर तत्काल कार्यवाही करते हुए ग्रंथालय प्रभारी के माध्यम से सोहगा निवासी युवा जयप्रकाश को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए जिला  ग्रंथालय की नि:शुल्क सदस्यता प्रदान कराया गया। जयप्रकाश अब संघ लोक सेवा आयोग एवं राज्य लोक सेवा आयोग के साथ-साथ अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी निर्बाध रूप से कर सकेगा। इसके साथ ही समय-समय पर जिला ग्रंथालय में संचालित किए जाने वाले कोचिंग में भी जयप्रकाश नि:शुल्क कोचिंग प्राप्त कर सकेगा। जयप्रकाश ने अपने आवेदन के तत्काल निराकरण मिलने पर खुशी जाहिर किया।