सरगुज़ा : लकड़ी काटने जंगल गए युवक पर हाथियों ने किया हमला, हुई मौत

अनिल उपाध्याय, सीतापुर। लकड़ी काटने जंगल गये 27 वर्षीय युवक पर दो सदस्यीय जंगली हाथी ने हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा था, किंतु बीच रास्ते मे ही युवक ने दम तोड़ दिया। मृत युवक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया गया। इस दौरान वन विभाग द्वारा मृत युवक के परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि के रूप में 25 हजार रूपये दिये गए, ताकि उसका अंतिम संस्कार किया जा सके।

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम ढोंढागाँव निवासी 27 वर्षीय बुधियार साय आ० मंगला लकड़ी लेने पेरवाआमा जंगल गया हुआ था। जहाँ लकड़ी काटने के दौरान युवक का सामना दो सदस्यीय जंगली हाथीयो से हो गया। इससे पहले की युवक अपने आपको उनसे बचा पाता जंगली हाथी ने उसपर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया और भाग निकले। जंगल में हाथियों के डर से डरे सहमे परिजन किसी तरह घायल युवक को वहाँ से लेकर उपचार के लिए सीतापुर रवाना हुए। किंतु बीच रास्ते मे ही युवक ने दम तोड़ दिया।वन विभाग द्वारा पोस्टमार्टम के बाद मृत युवक का शव परिजनों को सौप दिया गया।

घटना की खबर पाकर पहुँचे डीएफओ पंकज कमल, परिजनों को दी तात्कालिक सहायता राशि

हाथी के हमले के बाद युवक की मौत की खबर सुनकर डीएफओ पंकज कमल सीतापुर पहुँचे और ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष तिलक बेहरा, मंत्री प्रतिनिधि संदीप गुप्ता, बदरुद्दीन इराकी, धरमपाल अग्रवाल के हाथों से पीड़ित परिवार को 25 हजार रुपये की तात्कालिक सहायता राशि प्रदान कराई।

“इस संबंध में उन्होंने बताया कि हाथी हमले में मृत युवक के परिवार को छः लाख की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है। अभी 25 हजार रुपये दिए गए है शेष एक सप्ताह के अंदर दे दिया जायेगा। इस अवसर पर वनपरिक्षेत्राधिकारी विजय कुमार तिवारी, रमेश मंडावी, राजेश यादव, सूर्यप्रकाश मिस्त्री समेत वन विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।”